Vikrant Rona Box Office Day 3 Collection: विक्रांत रोणा ने तीसरे दिन ही 'शमशेरा' को पछाड़ा, जानें अब तक का कलेक्शन
Vikrant Rona Box Office Day 3 Collection विक्रांत रोणा फिल्म का बजट 95 करोड़ है और यह कन्नड़ भाषा में बनी एक्सपेंसिव फिल्मों में से एक हैl इस फिल्म के कंटेंट को काफी सराहा जा रहा हैl फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने भी फिल्म के कलाकारों को बधाई दी हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Vikrant Rona Box Office Day 3 Collection: किच्चा सुदीप की हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म विक्रांत रोणा रिलीज हुई हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के तीसरे दिन ही कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैl इस फिल्म में 3 दिन में 80 करोड़ का व्यापार कर लिया है और यह वीकेंड पर 100 करोड़ रुपए की कमाई की आगे बढ़ रही हैl दक्षिण भारत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैl
विक्रांत रोणा फिल्म ने पहले दिन ही ₹35 करोड़ का व्यापार किया
अब कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा भी सफलता की रेस में आगे निकल रही हैl 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन ही ₹35 करोड़ का व्यापार किया थाl अब तीसरे दिन फिल्म ने 80 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है जोकि सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा से ज्यादा हैl फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'विक्रांत रोणा ने शनिवार को 25 करोड़ का व्यापार किया था जोकि उसकी रिलीज का तीसरा दिन थाl इसके चलते यह फिल्म वर्ल्डवाइड 80 से 85 करोड़ रुपए की कमाएगीl फाइनल बॉक्स ऑफिस के फिगर अभी आए नहीं हैंl'
VikrantRona Lists for the Top 5 1st Day Pan India Grossing movies of 2022 | Book your tickets now : https://t.co/lgKI89fVg7
— VikrantRona (@VikrantRona) July 30, 2022
⁰#VRonJuly28 @KicchaSudeep @anupsbhandari @JackManjunath @Asli_Jacqueline#VRin3D #VikrantRona #VikrantRonaInCinemas pic.twitter.com/0XhXSRzNbn
रणबीर कपूर की शमशेरा ने वर्ल्डवाइड 60 करोड़ रुपए का व्यापार किया है
रणबीर कपूर की शमशेरा ने वर्ल्डवाइड 60 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl फिल्म की रिलीज को 9 दिन हो चुके हैंl वहीं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने ग्लोबली 80 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl फिल्मी पंडित कह रहे हैं कि किच्चा सुदीप की फिल्म 100 करोड़ रुपए इस रविवार के अंत तक कमा लेगीl यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई हैl जल्द ही यह केजीएफ चैप्टर 2 और केजीएफ चैप्टर वन के आसपास नजर आ सकती हैl
विक्रांत रोणा का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है
विक्रांत रोणा का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया हैl फिल्म निरूपा भंडारी और जैकलीन फर्नांडिस की भी अहम भूमिका हैl
Thank you @ssrajamouli sir for all the love! <3 #VikrantRonaBlockBuster #VikrantRona
P.S: Bhaskar has an official fan association now! pic.twitter.com/jIqHKFoEFP
— 𝐓𝐡𝐞 𝐁𝐢𝐠 𝐋𝐢𝐭𝐭𝐥𝐞 (@The_BigLittle) July 31, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।