Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikrant Rona Box Office Day 3 Collection: विक्रांत रोणा ने तीसरे दिन ही 'शमशेरा' को पछाड़ा, जानें अब तक का कलेक्शन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 04:30 PM (IST)

    Vikrant Rona Box Office Day 3 Collection विक्रांत रोणा फिल्म का बजट 95 करोड़ है और यह कन्नड़ भाषा में बनी एक्सपेंसिव फिल्मों में से एक हैl इस फिल्म के कंटेंट को काफी सराहा जा रहा हैl फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने भी फिल्म के कलाकारों को बधाई दी हैl

    Hero Image
    Vikrant Rona Box Office Day 3 Collection: विक्रांत रोणा ने 80 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Vikrant Rona Box Office Day 3 Collection: किच्चा सुदीप की हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म विक्रांत रोणा रिलीज हुई हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के तीसरे दिन ही कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैl इस फिल्म में 3 दिन में 80 करोड़ का व्यापार कर लिया है और यह वीकेंड पर 100 करोड़ रुपए की कमाई की आगे बढ़ रही हैl दक्षिण भारत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रांत रोणा फिल्म ने पहले दिन ही ₹35 करोड़ का व्यापार किया

    अब कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा भी सफलता की रेस में आगे निकल रही हैl 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन ही ₹35 करोड़ का व्यापार किया थाl अब तीसरे दिन फिल्म ने 80 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है जोकि सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा से ज्यादा हैl फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'विक्रांत रोणा ने शनिवार को 25 करोड़ का व्यापार किया था जोकि उसकी रिलीज का तीसरा दिन थाl इसके चलते यह फिल्म वर्ल्डवाइड 80 से 85 करोड़ रुपए की कमाएगीl फाइनल बॉक्स ऑफिस के फिगर अभी आए नहीं हैंl'

    रणबीर कपूर की शमशेरा ने वर्ल्डवाइड 60 करोड़ रुपए का व्यापार किया है

    रणबीर कपूर की शमशेरा ने वर्ल्डवाइड 60 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl फिल्म की रिलीज को 9 दिन हो चुके हैंl वहीं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने ग्लोबली 80 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl फिल्मी पंडित कह रहे हैं कि किच्चा सुदीप की फिल्म 100 करोड़ रुपए इस रविवार के अंत तक कमा लेगीl यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई हैl जल्द ही यह केजीएफ चैप्टर 2 और केजीएफ चैप्टर वन के आसपास नजर आ सकती हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by KicchaSudeepa (@kichchasudeepa)

    विक्रांत रोणा का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है

    विक्रांत रोणा का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया हैl फिल्म निरूपा भंडारी और जैकलीन फर्नांडिस की भी अहम भूमिका हैl