Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vettaiyan Box Office Day 7: 'वेट्टैयन' ने बदल डाले सारे समीकरण, 7वें दिन की कमाई से मेकर्स हुए मालामाल

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 02:50 PM (IST)

    Vettaiyan Box Office Collection Day 7 फिल्म वेट्टैयन की रिलीज को आज एक सप्ताह पूरा हो गया है। कमाई के मामले में इस मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा रखा है। धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रजनीकांत की वेट्टैयन सफलता की डगर चल पड़ी है। इसके साथ ही रिलीज के 7वें दिन वेट्टैयन का कलेक्शन का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर वेट्टैयन का शानदार कलेक्शन जारी (Photo Credit-LYCA/X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vettaiyan Box Office Collection Day 7: फिल्म वेट्टैयन की रिलीज को आज एक सप्ताह पूरा हो गया है। कमाई के मामले में इस मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा रखा है। धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रजनीकांत की वेट्टैयन सफलता की डगर चल पड़ी है। इसके साथ ही रिलीज के 7वें दिन वेट्टैयन का कलेक्शन का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के 7वें दिन एक बार फिर से वेट्टैयन ने अपनी कमाई से सबको चौंका दिया है। जिसका अंदाजा आप लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। आइए एक नजर वेट्टैयन कारोबार के ताजा आंकड़ों पर डालते हैं।

    सातवें दिन वेट्टैयन का कमाल

    दशहरा के फेस्टिव सीजन को मद्देनजर रखते हुए रजनीकांत की वेट्टैयन को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तब से लेकर अब तक ये मूवी बड़े पर्दे पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है और भारी तादाद में हर रोज वेट्टैयन को देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच रहे हैं, जो इसकी कमाई के बढ़ने का जरिया बना हुआ है। इस बीच सैकनिल्क की तरफ से वेट्टैयन की रिलीज के 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट पेश की गई है।

    यह भी पढ़ें: Vettaiyan: 'वेट्टैयन' के आगे निकला हिंदी फिल्मों का दम, इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवंडर

    जिसके आधार पर बुधवार को इस मूवी ने सभी भाषाओं में 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये आज के दिन के कलेक्शन का फाइनल स्टेटस है। अगर तुलना की जाए मंगलवार के कारोबार के आधार पर तो बुधवार की कमाई में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिल रहा है।

    Vettaiyan

    Photo Credit-LYCA/X account

    इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल रजनीकांत की वेट्टैयन अपना कब्जा कायम किए हुए है। बता दें कि वेट्टैयन की ये कमाई हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित सभी भाषाओं को मिलाकर है। गौर करें सिर्फ हिंदी कलेक्शन की तरफ तो वो 7वें दिन करीब 30 लाख रहा है।

    वेट्टैयन की टोटल कमाई कितनी

    पहले सप्ताह में वेट्टैयन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से दर्शकों की उम्मीदों पर एक दम खरी उतरी है। इस बात का अनुमान आप फिल्म के फर्स्ट वीक के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

    Photo Credit-LYCA/X account

    अब तक रजनीकांत ये फिल्म टोटल 119 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड में ये मूवी 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, जो अपने आप में बड़ी बात होगी।

    यह भी पढ़ें: Vettaiyan OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी रहेगा 'वेट्टैयान' का कब्जा, कब और कहां होगी स्ट्रीम?