Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vettaiyan Box Office Day 5: सोमवार को 'वेट्टैयन' के खाते में गिरे इतने करोड़, फिल्म ने पार किया ये आंकड़ा

    Updated: Tue, 15 Oct 2024 10:42 AM (IST)

    एक्शन और ड्रामे से भरपूर फिल्म वेट्टैयन में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी इन दो दिग्गज कलाकारों की अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वेट्टैयन का दो बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश है। बावजूद इसके फिल्म मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।

    Hero Image
    'वेट्टैयन' फिल्म से रजनीकांत. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vettaiyan Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते तीन बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी। इनमें आलिया भट्ट की 'जिगरा', राजकुमार राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और अमिताभ बच्चन व रजनीकांत की 'वेट्टैयन' शामिल है। दो बड़ी फिल्मों से क्लैश के बीच 'वेट्टैयन' का अब तक का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने लायक है। वहीं, अब फिल्म के पांचवे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजे ग्नानवेल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वेट्टैयन' की कहानी उस पुलिस ऑफिसर की है, जो शहर में हो रहे क्राइम का पता लगाता है। उसे सरकारी स्कूल में मारिजुआना सप्लाई किए जाने की जानकारी मिलती है। तमाम तहकीकात में वह मुठभेड़ में एक गलत आदमी को मार देता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जज की भूमिका में हैं। 

    यह भी पढ़ें: Vettaiyan Worldwide Collection Day 4: अमिताभ बच्चन-रजनीकांत की 'वेट्टैयन' ने चटाई धूल, दुनियाभर में छापे इतने नोट

    'वेट्टैयन' ने कर ली इतनी कमाई

    'वेट्टैयन' फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिल भाषा से आ रहा है, लेकिन सभी भाषाओं में इतने कम दिनों में मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने में सफल साबित हुई है।

    वेट्टैयन फिल्म ने 31.7 करोड़ से ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन से इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन अपने साथ रिलीज हुई फिल्मों को यह मात दे पाने में कामयाब रही। वेट्टैयन फिल्म ने दूसरे दिन 24 करोड़, तीसरी दिन 26.75 करोड़, चौथे दिन 22.3 करोड़ और पांचवे दिन 5.25 करोड़ तक की कमाई की है। यह सैकनिल्क द्वारा दिए गए आंकड़े हैं।

    33 साल बाद साथ आए हैं अमिताभ और रजनीकांत

    'वेट्टैयन' अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की साथ में दूसरी फिल्म है। इसके पहले दोनों ने 1991 में फिल्म हम में काम किया था। तीन दशक बाद इन दो दिग्गज कलाकारों को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 

    'वेट्टैयन' की स्टार कास्ट

    फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा फहद फासिल (Fahadh Faasil), दुशारा विजयन और राणा दग्गुबाति (Rana Daggubati) जैसे स्टार्स भी मौजूद हैं। बता दें कि घरेलू कलेक्शन के साथ ही फिल्म ग्लोबल कलेक्शन में भी कमाल कर रही है। दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ के पार की कमाई कर डाली है।

    यह भी पढ़ें: 30 साल बाद Rajinikanth के साथ जमेगी आमिर खान की जोड़ी, इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ