Move to Jagran APP

Uunchai Box Office Day 11: 'दृश्यम 2' के आगे मंडे टेस्ट में पास हुई ऊंचाई, अब तक किया इतने का बिजनेस

Box Office Collection पिछले 10 दिनों में बॉलीवुड की दो फिल्में दृश्यम 2 और ऊंचाई रिलीज हुई हैं। दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर अपने-अपने बजट के अनुसार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दृश्यम 2 की जबरदस्त कमाई के बीच ऊंचाई ने भी अच्छा कलेक्शन कर लिया है।

By Karishma LalwaniEdited By: Published: Tue, 22 Nov 2022 12:00 AM (IST)Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:36 AM (IST)
Uunchai Box Office Day 11: 'दृश्यम 2' के आगे मंडे टेस्ट में पास हुई ऊंचाई, अब तक किया इतने का बिजनेस
Still Image of Amitabh Bachchan Boman Irani Anupam Kher and Danny Denzognpa

नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai Box Office Collection Day 11: सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' दृश्यम 2 की आंधी में भी धमाकेदार रिस्पांस दे रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। इतने दिनों में फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। कम से कम कलेक्शन आंकड़े तो यही बता रहे हैं। पहले हफ्ते के जबरदस्त कलेक्शन के बाद सूरज बड़जात्या की 'दृश्यम 2' की रिलीज के बीच दूसरे वीक की शुरुआत में भी इसी सिलसिले के जारी रहने की उम्मीद जताई गई। दृश्यम 2 ने तीन दिनों में 64 करोड़ का बिजनेस कर लिया और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दिन इसकी कमाई 1.5 करोड़ के बीच आकर रुक गई। 'ऊंचाई' ने अभी तक 50 करोड़ का भी आंकड़ा टच नहीं किया है, लेकिन स्लो पेस में भी इसकी कहानी और निर्देशन पसंद किया जा रहा है।

loksabha election banner

चार दोस्तों की कहानी है 'ऊंचाई'

'ऊंचाई' फिल्म उन दोस्तों की स्टोरी को बताती है, जो हिमालय पर्वत चढ़ना चाहते हैं। चारों की यही योजना होती है कि वह पर्वत पर चढ़ाई करेंगे, लेकिन अचानक ही एक दोस्त की मौत हो जाती है। इसके बाद बचे तीन दोस्त उस दोस्त के इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी योजना जारी रखते हैं। फिल्म में चार दोस्तों की कहानी को पसंद किया जा रहा है। देखने वाले दर्शकों ने इसे परिवार के साथ देखी जानी वाली पिक्चर बताया है।

कितना हुआ कलेक्शन?

'ऊंचाई' ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 23.79 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि, ओवरसीस कलेक्शन 6.5 करोड़ है। फिल्म को 11 नवंबर को रिलीज किया गया और रिलीज के दूसरे वीकेंड में इसकी कुल कमाई में पहले वीकेंड के मुकाबले 35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अब अगर फिल्म के आगे के दिनों की कमाई के आंकड़े देखें, तो 11वें दिन इसका कलेक्शन और गिर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11वें दिन ऊंचाई ने सिर्फ 80 लाख का कलेक्शन किया (यह शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें फेरबदल संभव है।) इस लिहाज से डोमेस्टिक मार्केट में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 24 करोड़ हो गया है।

कितनी हुई अब तक की कमाई

पहला दिन-1.81 करोड़

दूसरा दिन- 3.64 करोड़

तीसरा दिन- 4.71 करोड़

चौथा दिन- 1.88 करोड़

पांचवां दिन- 1.76 करोड़

छठा दिन- 1.66 करोड़

सांतवा दिन- 1.56 करोड़

आठवां दिन- 1.31 करोड़

नौवां दिन- 2.41 करोड़

दसवां दिन- 2.87 करोड़

यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Weekend Collection: कुल बजट से आगे निकली दृश्यम 2 की कमाई, 100 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म

यह भी पढ़ें: Drishyam 2: 'दृश्यम 2' ने तोड़ दिया इन फिल्मों का रिकॉर्ड, शुरुआत में ही 50 करोड़ कमाई के करीब पहुंची फिल्म


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.