Upcoming Release: बॉक्स ऑफिस पर उठेगा बवंडर, 60 दिनों में थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं ये 7 फिल्में
Box Office Release फेस्टिव सीजन के आधार पर आने वाली दिवाली पर सिनेमाघरों में सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhaulaiyaa 3) जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन बिग मूवीज रिलीज का ये सिलसिला सिर्फ दिवाली तक ही नहीं बल्कि क्रिसमस तक जारी रहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले दो महीनों में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में धूम मचाएंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 अपने अतिंम पड़ाव पर है। बॉलीवुड के लिए ये साल ठीक-ठाक ही गुजरा है। जहां एक तरफ अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान जैसी बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, वहीं स्त्री 2 (Stree 2) जैसी कई छोटे बजट की फिल्मों ने ऐतिहासिक कमाई का कारनामा कर के दिखाया है।
अब इस साल को खत्म होने में महज 2 महीने बाकी हैं और आने वाले इन 60 दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज (Upcoming Bollywood Release) होने के लिए तैयार हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर बवंडर उठाने की फुल गारंटी मानी जा रही हैं। आइए उन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
सिंघम अगेन (Singham Again)
रिलीज डेट- 1/11/2024
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघर
निर्देशक- रोहित शेट्टी
निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म सिंघम अगेन को 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के तौर पर फैंस इस फिल्म के लिए काफी बेताब हैं।
ये भी पढ़ें- Singham Again से इतिहास दोहराएंगे Ajay Devgn? 15 साल के क्लैश में आमिर-अक्षय की इन फिल्मों को धूल चटाकर हुए विजयी
अजय के अलावा इस मूवी में करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे। जबकि कैमियो रोल में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और सलमान खान (Salman Khan) मौजूद हैं।
भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya 3)
रिलीज डेट- 1/11/2024
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघर
निर्देशक- अनीस बज्मी
इस साल हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती दिखाई है। अब हॉरर कॉमेडी जॉनर को नई उड़ान देने के लिए फिल्म भूल भुलैया 3 आ रही है, जिसे सिंघम अगेन के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
कंगुवा (Kanguva)
रिलीज डेट- 14/11/2024
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघर
निर्देशक- शिवा
तमिल सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म कंगुवा को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लंबे वक्त से इस मूवी का इंतजार किया जा रहा है। अब फाइनली 14 नवंबर को ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाती दिखेगी। कंगुवा में आपको सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे।
पुष्पा 2 (Pushpa 2)
रिलीज डेट- 6/12/2024
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघर
निर्देशक- सुकुमार
2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें निर्देशक सुकुमार की साउथ फिल्म पुष्पा 2 का नाम शामिल होगा। अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म 6 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। बता दें कि दर्शक पुष्पा द रुल को लिए काफी बेताब हैं।
छावा (Chhaava)
रिलीज डेट- 6/12/2024
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघर
निर्देशक- लक्ष्मण उत्तेकर
पुष्पा 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के लिए विक्की कौशल तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म छावा को भी 6 दिसंबर के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं।
वनवास (Vanvaas)
रिलीज डेट- 20 दिसंबर
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघर
निर्देशक- अनिल शर्मा
बीते साल गदर 2 जैसे मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा आने वाले समय में फिल्म वनवास को लेकर आ रहे हैं, जिनमें उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर अहम भूमिका में मौजूद हैं। उनकी ये फिल्म 20 दिसंबर को थिएटर्स में एंट्री मारेगी।
बेबी जॉन (Baby John)
रिलीज डेट- 25/11/2024
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघर
निर्देशक- कलीस
इस साल का अंत वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म बेबी जॉन की रिलीज के साथ होगा। 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बेबी जॉन का डायरेक्शन कलीस ने किया है, जबकि जवान फिल्म निर्देशक एटली इसके निर्माता में हैं।
इस तरह से ये 7 बड़ी फिल्में आने वाले नवंबर और दिसंबर के महीने में सिनेमाघरों में धमाल मचाती दिखेंगी। बड़े स्टार्स की मौजूदगी के तौर पर बॉक्स ऑफिस पर इनका ताबड़तोड़ कलेक्शन भी नजर आ सकता है।
ये भी पढ़ें- Vanvaas New Poster: शराब की बोतल लिए 'वनवास' के लिए निकले उत्कर्ष शर्मा, नए पोस्टर में रिलीज डेट का हुआ खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।