Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Bollywood Movies In January: ठंड में बॉक्स ऑफ़िस पर लगेगी आग, जब भिड़ेंगी बड़े स्टार्स की फ़िल्म

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 04:58 PM (IST)

    Upcoming Bollywood Movies In January फ़िल्ममेकर्स को भले नुकसान हो लेकिन दर्शकों का पूरा एंटरटेनमेंट होगा। जनवरी में बॉक्स ऑफ़िस पर कई मुकाबले होंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Upcoming Bollywood Movies In January: ठंड में बॉक्स ऑफ़िस पर लगेगी आग, जब भिड़ेंगी बड़े स्टार्स की फ़िल्म

    नई दिल्ली,जेएनएन। Upcoming Bollywood Movies In January: नए  साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड ने कमर कस ली है। एंटरटेनमेंट के डोज़ की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। इसकी शुरुआत भी जनवरी से होगी। जनवरी की ठंड में बॉक्स ऑफ़िस पर आग लगेगी। बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी फ़िल्मों का क्लेश होगा। ऐसे में फ़िल्ममेकर्स को भले नुकसान हो, लेकिन दर्शकों का पूरा एंटरटेनमेंट होगा। जनवरी में बॉक्स ऑफ़िस पर कई मुकाबले होंगे। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भंगड़ा पा ले' Vs 'सब कुशल मंगल'

    बॉक्स पर पहले शुक्रवार को ही जंग छिड़ जाएगी। तीन जनवरी को ही दो फ़िल्में आमने-सामने होंगी। इसमें 'सब कुशल मंगल' और 'भंगड़ा पा ले' शामिल हैं। सब कुशल मंगल को करण कश्यप ने डारेक्ट किया है। वहीं, 'भंगड़ा पा ले' रॉनी स्क्रूवाला की फ़िल्म है। इस टक्कर में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल का मुकाबला अक्षय खन्ना से होगा।

    'छपाक' Vs 'तानाजी द अनसंग वॉरियर'

    जनवरी में सबसे बड़ी टक्कर 10 जनवरी को होगी। इस दिन बड़े स्टार्स की फ़िल्में आमने सामने होंगी।  एक ओर अजय देवगन, काजोल और सैफ़ अली ख़ान स्टारर 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' रिलीज़ होगी, तो दूसरी ओर दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी स्टारर 'छपाक' पर्दे पर उतरेगी। ऐसे में देखना होगा कि कौन-सी फ़िल्म ज्यादा प्रभावित करती है।

    'स्ट्रीट डांसर्स 3डी' Vs 'पंगा'

    24 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर पंगें होंगे। इस बार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मिलकर कंगना रनौत से पंगा लेंगे। इस दिन एक  वरुण धवन, प्रभुदेवा और श्रद्धा कपूर स्टारर फ़िल्म 'स्ट्रीट डांसर्स 3डी' रिलीज़ होगी, तो दूसरी ओर कंगना रनौत स्टारर 'पंगा' रिलीज़ होंगी। ऐसे में बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाना तय है।

    'जवानी जाने मन'  Vs 'हैप्पी हॉर्डी और हीर'

    जनवरी के आखिरी शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचेगा। एक तरफ़ सैफ़ अली ख़ान की 'जवानी जाने मन' होगी, तो दूसरी ओर हिमेश रेशमिया की  हैप्पी हॉर्डी और हीर होगी।  'जवानी जाने मन' सैफ़ अली ख़ान की दूसरी फ़िल्म है। वहीं, हैप्पी हॉर्डी और हीर में दर्शकों को रानू मंड़ल का गाना भी सुनने को मिलेगा।