Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Day 21: रुकने को तैयार नहीं रणबीर-श्रद्धा की फिल्म, 200 करोड़ से इतनी दूर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 08:14 AM (IST)

    Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 21 रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही है। अब फिल्म के 21वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी आ गया है।

    Hero Image
    Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 21, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 21: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रॉम-कॉम फिल्म तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर एक महीने पूरी करने वाली है। कलेक्शन के मामले में फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है। वीक डेज पर बॉक्स ऑफिस पर तू झूठी मैं मक्कार को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं, वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेक्शन में उतार-चढ़ाव जारी

    तू झूठी मैं मक्कार ने मंगलवार को सिनेमाघरों में 21 दिन पूरे कर लिए। फिल्म ने 15 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। हालांकि, तू झूठी मैं मक्कार टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही है और करोड़ों में कमाई करती जा रही है। 

    21वें दिन कमाए इतने करोड़

    तू झूठी मैं मक्कार के 21वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एक करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 28 मार्च को तू झूठी मैं मक्कार ने लगभग 1.45 करोड़ का डोमेस्टिक नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 132.56 करोड़ हो गई है।

    200 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

    तू झूठी मैं मक्कार के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 193 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट की माने तो तू झूठी मैं मक्कार इस हफ्ते के अंत तक 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी।

    लव रंजन ने किया डायरेक्शन

    लव रंजन के निर्देशन में बनी तू झूठी मैं मक्कार नए दौर में रिलेशनशिप के बदलते मायनों को दर्शाती है। फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है। दोनों की रिफ्रेशिंग केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद भी आ रही हैं। तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर और श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, आयशा रजा मिश्रा और स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी अहम किरदारों में हैं।