Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tu Jhoothi Main Makkaar Collection: रणबीर की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, TJMM के आगे फेल हुई अजय देवगन की 'भोला'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 03:38 PM (IST)

    Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 32 रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने सिनेमाघरों में एक महीना पूरा कर लिया है। इतने दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है।

    Hero Image
    Tu Jhoothi ​​Mein Makkar Collection day 32 Ranbir kapoor

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 32: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' ने सिनेमाघरों में अपने एक महीने पूरे कर लिया है। ट्विटर पर सुबह से ही TJMM ट्रेंड कर रहा है। शाह रुख खान की पठान के बाद ये ही फिल्म ऐसी है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अजय देवगन की भोला और अक्षय कुमार की सेल्फी समेत काफी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल ही साबित हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तू झूठी मैं मक्कार' ने एक महीने में की धांसू कमाई

    8 मार्च को तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन ही 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके साबित कर दिया कि ये रणबीर कपूर की हैट में एक और फैदर का काम करेगी। पहले वीकेंड में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर TJMM 50 करोड़ से ऊपर पहुंच गई। हालांकि तब भी कहा गया कि तू झूठी मैं मक्कार महानगरों और बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन बड़े सर्किट और अंदरूनी हिस्सों का समर्थन इसे नहीं मिल रहा है।

    भोला के छुड़ाए छक्के

    रिलीज के 32वें दिन यानी बीते शनिवार को तू झूठी मैं मक्कार ने लगभग 1 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंच गई 141.26 करोड़ के पास। 8 अप्रैल को भी इसकी ऑक्यूपेंसी 20 प्रतिशत से ज्यादा थी। वीकेंड पर भी नाइट शो में भीड़ ज्यादा थी।

    रणबीर की निकली लॉटरी

    दूसरी तरफ सिनेमाघरों में 10 दिन पहले रिलीज हुई भोला की कमाई घटकर 4 करोड़ रह गई है। 10 दिनों में भोला ने 70 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार किया है। इस साल रिलीज हुई शाह रुख खान की पठान ही अब तक की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म रही। उसके बाद तू झूठी मैं मक्कार का नंबर है। पिछले एक साल में रणबीर की तीन फिल्में रिलीज हो चुका है जिसमें से शमशेरा को छोड़ दे तो बाकी की दोनों ही फिल्में हिट रही। 

    comedy show banner