Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Total Dhamaal Box Office Collection: तीसरे वीकेंड में टोटल धमाल सॉलिड, अब तक इतने करोड़ हुए

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Mar 2019 12:03 PM (IST)

    Total Dhamaal Day 17 Box Office Collection - ये फिल्म अब इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है l ये अजय देवगन के फिल्मी करियर की गोलमाल अगेन के बाद दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसर है l

    Total Dhamaal Box Office Collection: तीसरे वीकेंड में टोटल धमाल सॉलिड, अब तक इतने करोड़ हुए

    मुंबई। अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की वाइल्ड लाइफ़ एडवेंचर कॉमेडी टोटल धमाल ने अपनी रिलीज़ के 17 दिनों में अच्छा बिज़नेस करते हुए 141 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है l 

    इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी धमाल सीरीज़ के इस तीसरे भाग ने अपनी रिलीज़ के 17  वें दिन यानि इस रविवार को 3 करोड़ 95 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को अब तक कुल 141 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन हुआ है l ये फिल्म अब इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है l उरी का कलेक्शन सबसे अधिक है l साथ ही ये अजय देवगन के फिल्मी करियर की गोलमाल अगेन के बाद दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसर है l फिल्म को 150 करोड़ रूपये मिल सकते हैं लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि बदला और कैप्टन मार्वल वर्किंग डेज़ में कितनी कमाई कर पाती है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोटल धमाल को पहले हफ़्ते में 94 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था और दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 38 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई की थी । तीसरे वीकेंड में फिल्म ने आठ करोड़ 41 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l 

    फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी हैं और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बमन ईरानी और पितोबाश भी l इस बार 50 करोड़ रूपये के लिए सारी भागदौड़ हुई है l सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है l

    टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है, क्योंकि फिल्म में कई सारे जानवर हैं जिन्हें भारत से बाहर जा कर रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है l फिल्म में अजय देवगन की वो भूमिका है जो इससे पहले के भाग में संजय दत्त की रही है। साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म को देश में शुरुआत में 3700 और ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया l

    यह भी पढ़ें: Badla Box Office Collection Day 3: चला बच्चन- तापसी का जादू, तीन दिन में इतने करोड़