Thug Life Day 9 Collection: फ्राइडे को नहीं ठग पाई ‘ठग लाइफ’! कमल हसन की फिल्म के हिस्से आई इतनी कमाई
कमल हसन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सिनेमा लवर्स को लग रहा था कि इसमें भी उनकी हिट फिल्म कल्कि 2898 एडी जैसा मजा आएगा। लेकिन उसके जितना धमाल एक्टर हालिया रिलीज से नहीं मचा पाए। आइए जानते हैं कि 9वें दिन बॉक्स ऑफिस (Thug Life Day 9 Collection) पर फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की फिल्मों का जिक्र भी सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर चलता है। कल्कि 2898 एडी की सफलता के बाद कमल हसन के हर प्रोजेक्ट्स पर लोगों की नजरें रहती हैं। हाल ही में एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी में उनके काम की सराहना भी की जा रही है। शुरुआती दिनों में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया। आइए जानते हैं कि 9वें दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।
हाउसफुल 5 की सफलता का असर टिकट खिड़की पर मौजूद अन्य फिल्मों पर देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म एक सप्ताह के अंदर ही मजबूत पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना चुकी है। साउथ सिनेमा लवर्स को भी फिल्म अच्छी लग रही है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के कारण कमल हसन की हालिया रिलीज को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
ठग लाइफ के 9वें दिन का कलेक्शन
कमल हसन का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो बेहतरीन अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों उनकी एक्शन थ्रिलर ठग लाइफ को खूब पसंद किया जा रहा है। कहानी की सराहना हो रही है, लेकिन फिल्म शुरुआती दिनों को छोड़कर अब बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल नहीं मचा पा रही है।
ये भी पढ़ें- Thug Life Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर कमल हसन की 'ठग लाइफ' का जादू! 8वें दिन की मोटी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ठग लाइफ की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। नौवें दिन फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 54 लाख का कलेक्शन कर लिया है। गुरुवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। वीकेंड के करीब पहुंचते ही फिल्म का खराब प्रदर्शन शुरू हो चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर लोगों की रुचि कम होती जा रही है।
100 करोड़ क्लब में क्या शामिल हो पाएगी फिल्म?
फिल्मी दुनिया में हर किसी मूवी की सफलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर देखी जाती है। कमल हसन की हालिया रिलीज फिल्म ठग लाइफ अभी तक 50 करोड़ क्लब में भी जगह नहीं बना पाई है। अगर इस रफ्तार से मूवी चलती रही, तो इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर जल्दी उठ नहीं पाएगा। अभी तक की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 9 दिनों के अंदर भारत में नेट 44.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।