Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thudarum Box Office Collection: मोहनलाल की 'थुडारम' ने 10वें दिन दिखाया दम, 'रेड 2' को मात देकर लहराया परचम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 05 May 2025 09:57 AM (IST)

    साउथ की फिल्में अपनी दमदार कहानियों से दुनियाभर में छा रही हैं और मोहनलाल की थुडारम इसका शानदार उदाहरण है। ग्रैंज सेट्स या बड़ी कास्ट के बिना भी यह फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही है। 10 दिनों में इसने जबरदस्त कमाई कर सबको चौंका दिया है। आइए जानते हैं थुडारम ने कैसे बनाया बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान।

    Hero Image
    10वें दिन तक थुडारम का बिजनेस कर देगा हैरान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Box Office Collection Day 10: मोहनलाल की फैमिली ड्रामा थुडारम ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। थरुन मूर्ति के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत रही है। दूसरे संडे (10वें दिन) को फिल्म ने फिर से शानदार उछाल लिया और वर्ल्डवाइड 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। थुडारम अब मलयालम सिनेमा की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर थुडारम का जलवा

    थुडारम ने पहले दिन 17 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में कुल 68 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। छठे दिन आते आते फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। पहले हफ्ते में मूवी के खाते में 116.85 करोड़ रुपये आए थे दूसरे वीकेंड में भी फिल्म की रफ्तार बरकरार दिखी है।

    Photo Credit- X

    अब सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि फिल्म ने भारत से कुल 72.08 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है। वहीं दुनियाभर में भी ये सबसे आगे चल रही है और इसका टोटल कलेक्शन 145 करोड़ हो गया है।

    फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन

     डे वाइज कलेक्शन
    पहला दिन 5.24 करोड़
    दूसरा दिन  8.45 करोड़
    तीसरा दिन 10.2 करोड़
    चौथा दिन 6.95 करोड़
    पांचवा दिन 6.35 करोड़
    छठा दिन  6.3 करोड़
    सांतवा दिन  6.85 करोड़
    आंठवा दिन  5.3 करोड़
    नौवा दिन 6.1 करोड़
    दसवा दिन 9.08 करोड़
    टोटल केलक्शन 72.08 करोड़

    थुडारम की कहानी और खासियत

    थुडारम एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी बयान करती है। मोहनलाल ने एक साधारण व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार की खुशी और सम्मान के लिए समाज की रूढ़ियों से जूझता है। फिल्म में प्रियंवदा कृष्णन और निपुण धर्मरक्षन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। कहानी में प्यार, बलिदान, और सामाजिक बंधनों का गहरा चित्रण है, जो दर्शकों को भावुक कर देता है। मोहनलाल की दमदार एक्टिंग और थरुन मूर्ति का संवेदनशील निर्देशन फिल्म को खास बनाता है।

    Photo Credit- Instagram

    थुडारम की सादगी भरी कहानी और मोहनलाल का करिश्माई अभिनय इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बनाता है। फिल्म का म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी इसकी भावनात्मक गहराई को और बढ़ाते हैं। दर्शकों और समीक्षकों की तारीफ के साथ थुडारम बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collection Day 9: नानी और सूर्या भी नहीं बिगाड़ पाए 'थुडारम' का खेल, 9वें दिन दी कांटे की टक्कर