The Vaccine War Box Office Day 7: 'द वैक्सीन वॉर' को नहीं मिली राहत, एक हफ्ते में ही बिजनेस का हाल बुरा
The Vaccine War Box Office Collection Day 7 द वैक्सीन वॉर का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया है जो द कश्मीर फाइल्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म तो सुपरहिट रही थी लेकिन द वैक्सीन वॉर के साथ ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। रिलीज के दिन से इस फिल्म की हालत खस्ता है। अब एक हफ्ते की बिजनेस रिपोर्ट आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Vaccine War Box Office Collection Day 7: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर रिलीज के दिन से स्ट्रगल कर रही है। फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर सात दिन पूरे कर लिए है, लेकिन 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की कहानी दिखाती है। फिल्म में आईसीएमआर (ICMR) और एनआईवी (NIV) के साइंटिस्ट और डॉक्टर्स का वैक्सीन के लिए संघर्ष दिखाया गया है, लेकिन फिल्म की शायद ये कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ पा रही है। फिल्म का बिजनेस देखकर तो कम से कम ऐसा ही लग रहा है।
यह भी पढ़ें- The Vaccine War Box Office Day 6: औंधे मुंह गिरी विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर, 10 करोड़ कमाना भी मुश्किल
लागत निकाल पाना मुश्किल
द वैक्सीन वॉर कम बजट में बनी फिल्म है। ऐसे में फिल्म के लिए जल्दी लागत निकाल पाना आसान है। फिर भी द वैक्सीन वॉर के बिजनेस की हालत खस्ता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बिताए पहले हफ्ते में निराशाजनक बिजनेस किया है।
निराशाजनक रहा बिजनेस
द वैक्सीन वॉर ने बॉक्स ऑफिस ओपनिंग 76 लाख के साथ की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का बिजनेस 55 लाख रहा। वीकेंड पर द वैक्सीन वॉर को थोड़ी राहत मिली। शनिवार को फिल्म ने 1 करोड़ और रविवार को 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। ओपनिंग वीकेंड पर द वैक्सीन वॉर ने 4.06 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
बुधवार का बिजनेस
द वैक्सीन वॉर के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने 1.20 करोड़ कमाए। वहीं, मंगलवार को बिजनेस 23 लाख रहा। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को भी बेहद कम कलेक्शन किया। Sacnik की रिपोर्ट के अनुसार, द वैक्सीन वॉर ने 4 अक्टूबर को 50 लाख कमाए।
एक हफ्ते में किया कितना कलेक्शन
हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े है। इनमें बदलाव हो सकते है। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की ओर नजर डाले तो फिल्म द वैक्सीन वॉर ने रिलीज के सात दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 8.15 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें- The Vaccine War Advance Booking: शुरु हुई द वैक्सीन वॉर की एडवांस बुकिंग, विवेक अग्निहोत्री ने की ये खास अपील
- 1 दिन- 0.76 करोड़
- 2 दिन- 0.55 करोड़
- 3 दिन- 1.00 करोड़
- 4 दिन- 1.75 करोड़
- 5 दिन- 1.20 करोड़
- 6 दिन- 0.23 करोड़
- 7 दिन- 0.55 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन- 8.15 करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।