The Kashmir Files के सिनेमाघर में 50 दिन पूरे, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी इतने करोड़ का कलेक्शन!
The Kashmir Files 50 days box office collection द कश्मीर फाइल्स फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैl इस अवसर पर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया हैl फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl The Kashmir Files 50 days box office collection: द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैंl अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि यह सच्चाई की जीत हैl फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई हैl यह अपनी रिलीज के दिन से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित करती रही हैl खास बात यह है कि हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म की कमाई में भी बढ़ोत्तरी होती रहीl
द कश्मीर फाइल्स के 50 दिन पूरे होने पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है
अब 50 दिन पूरे होने पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज द कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 50 दिन पूरे हुएl यह फिल्म अभी भी सफलतापूर्वक चल रही हैl यह सच्चाई की जीत हैl यह इंसानियत की जीत हैl यह लोगों की फिल्म हैl सभी का धन्यवादl सभी को न्याय का हक हैl' इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें द कश्मीर फाइल्स के रिलीज के 50 दिन पूरे होने के बारे में बताया गया हैl
Today #TheKashmirFiles completes 50 days in theatres and still running successfully.
It’s a victory of Truth. It’s a victory of Humanity. It’s truly a people’s film.
Thanks everyone. #RightToJustice pic.twitter.com/YOpB1rFK9s
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 29, 2022
द कश्मीर फाइल्स ने वर्ल्ड वाइड 339.49 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है
गौरतलब है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने वर्ल्ड वाइड 339.49 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया हैl यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई हैl इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से जबरन भगाए जाने के बारे में विस्तार से बताया गया हैl यह फिल्म 1990 के दशक की घटनाओं पर आधारित हैl इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी आत्मीयता और भावुकता भी नजर आई है।
द काश्मीर फाइल्स में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार की अहम भूमिका हैं
द काश्मीर फाइल्स में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।