Fantastic Four First Steps Collection: सैयारा की आंधी में पैर जमाने आई सुपरहीरो की फिल्म, ओपनिंग डे पर मारी बाजी
सुपरहीरो फिल्म फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है जागरण ने इसे 3.5 स्टार दिए हैं। फिल्म की कहानी 1960 के दशक पर आधारित है जिसमें सुपरहीरो पृथ्वी को बचाने की कोशिश करते हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरहीरो मूवीज देखने के शौकीन हमेशा बेहतरीन फिल्मों का इंतजार करते हैं। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 37वीं फिल्म फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की चर्चा सिनेमा लवर्स के बीच लंबे समय से चल रही थी। आखिरकार अब फिल्म को देखने का मौका लोगों को मिल गया है। आज यानी 25 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। क्रिटिक्स ने मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। वहीं, जागरण ने अपने रिव्यू में फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन कैसी शुरूआत की।
किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। खासकर ओपनिंग डे की कमाई देखकर अंदाजा लग जाता है कि मूवी आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करेगी। चलिए फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स का कलेक्शन
द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म का इंतजार सिनेमा लवर्स बेसब्री से कर रहे थे। ओपनिंग डे पर ही लोगों ने फिल्म की कहानी पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया। भारत में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, क्योंकि इस तरह की फिल्मों को देखने के शौकीनों की संख्या हमारे देश में भी कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- The Fantastic Four First Steps Review: सुपरहीरो ने लगाया पृथ्वी को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर! पढ़ें रिव्यू
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 4.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। अगर इसकी कमाई में तगड़ा इजाफा होता है, तो शायद यह इस साल की हिट हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे पाएगी। बॉलीवुड फिल्मों के बीच फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं, तो यह अपने आप में एक बड़ी बात है।
मूवी की कहानी कैसी है?
फिल्म की कहानी एरिक पीयरसन, जेफ कैप्लन, लैन स्प्रिंगर, कैट वूड ने मिलकर लिखी है। खास बात है कि उन्होंने फिल्म की कहानी को मार्वल यूनिवर्स की पिछली फिल्म से नहीं जोड़ा है। ऐसे में यह अच्छा है कि आपको इसे देखने के लिए पिछली फिल्मों की कहानी को याद करने पर जोर नहीं डालना पड़ेगा।
इस फिल्म में भी सुपरहीरो पृथ्वी को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। फिल्म की स्टोरी साल 1960 में सेट की गई है। स्टोरी थोड़ी ताजगती तो लाती है, लेकिन यह उस दौर की तकनीकी से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है। फिल्म में दिखाए गए पात्रों को पर्दे पर बेहतरीन ढंग से दिखाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।