Thank You For Coming Collection: नहीं चला शहनाज गिल का जादू, 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने छापे इतने नोट
Thank You for Coming Box Office Collection Day 5 शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग बीते शुक्रवार को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख कर तो ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thank You For Coming Box Office Collection Day 5: शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म लंबे समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है, लेकिन रिलीज के बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख कर ऐसा लग रहा है जैसे दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है। चलिए जानते हैं फिल्म ने सिनेमाघरों में आने के बाद अभी तक कितने करोड़ का कारोबार किया है।
'थैंक यू फॉर कमिंग' का नहीं चला जादू
अनिल कपूर के छोटे दामाद करण बूलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म महिलाओं की इंटीमेट लाइफ के बारे में बताती है। जिस तरह से इस फिल्म का प्रोमोशन किया जा रहा था, उसे देख कर हर किसी को ऐसा लगा कि फिल्म रिलीज के बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
पांचवें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
ओपनिंग डे पर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने अच्छी शुरुआत की थी, जिसे देख कर ऐसा लगा कि फिल्म आगे भी अच्छी कमाई करने वाली है। फिल्म में शहनाज गिल के होने से लोगों को इससे और भी ज्यादा उम्मीदें थी। निर्माताओं की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन महज 72 लाख की कमाई की है। अभी तक इस फिल्म का टोटल बिजनेस 5.94 करोड़ का हुआ है।
View this post on Instagram
पांच दिनों में फिल्म का इंडिया में कारोबार
शुक्रवार (6 अक्टूबर) को 1.06 करोड़ नेट
शनिवार (7 अक्टूबर) को 1.56 करोड़ नेट
रविवार (8 अक्टूबर) को 1.80 करोड़ नेट
सोमवार (9 अक्टूबर) को 80 लाख नेट
मंगलवार (10 अक्टूबर) को 72 लाख नेट
कुल कलेक्शन: 5.94 करोड़ नेट इंडिया
वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म अपना कुछ खास जादू नहीं दिखा पा रही। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अभी तक सिर्फ 7.2 करोड़ का कारोबार किया है।
यह फिल्म एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म में भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के अलावा शिबानी बेदी, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Thank You For Coming Twitter Review: महिलाओं की रोमांटिक लाइफ की कहानी के साथ कितना जस्टिस कर पाई मूवी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।