Thank You For Coming Collection Day 3: कछुए की चाल चल रही है शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर की मूवी, संडे को हाल बेहाल
Thank You for Coming Box Office Collection Day 3 शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करण बूलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज से टक्कर ली। हालांकि तीन दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर थैंक यू फॉर कमिंग का हाल बेहाल रहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thank You For Coming Box Office Collection Day 3: बीते शुक्रवार को अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' के साथ शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर स्टारर 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली। करण बूलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी महिलाओं की इंटीमेट लाइफ के बारे में विस्तार से बताती है।
इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया हुआ है। 'थैंक यू फॉर कमिंग' के प्रमोशन में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
हालांकि, इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही। वीकेंड तक 'थैंक यू फॉर कमिंग' का इंडिया और वर्ल्डवाइड कैसा हाल रहा, यहां पर पढ़ें पूरे आंकड़ें-
वीकेंड तक बस इतनी हुई 'थैंक यू फॉर कमिंग' की कमाई
थैंक यू फॉर कमिंग शहनाज कौर गिल की बॉलीवुड में दूसरी मूवी है। लोगों को इस बात की काफी उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन यानी कि शुक्रवार को इस फिल्म ने महज 1 करोड़ का बिजनेस किया।
इसके बाद शनिवार को भी फिल्म डेढ़ करोड़ तक की कमाई की बॉक्स ऑफिस पर कर पाई। रविवार का फायदा भी 'थैंक यू फॉर कमिंग' के मुकाबले 'मिशन रानीगंज' को ज्यादा मिला। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने रविवार को सिंगल डे पर महज 1.67 करोड़ का बिजनेस किया। तीन दिनों यानी कि वीकेंड पर इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 4.29 करोड़ तक हुआ है।
थैंक यू फॉर कमिंग बॉक्स ऑफिस डे-3
थैंक यू फॉर कमिंग वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 3.6 करोड़ रुपए |
थैंक यू फॉर कमिंग इंडिया नेट कलेक्शन | 4.29 करोड़ रुपए |
थैंक यू फॉर कमिंग इंडिया ग्रॉस कलेक्शन | 3.1 करोड़ रुपए |
थैंक यू फॉर कमिंग ओवरसीज | 0.5 करोड़ रुपए |
वर्ल्डवाइड 'थैंक यू फॉर कमिंग' का हुआ इतना कलेक्शन
थैंक यू फॉर कमिंग की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो स्लो है ही, लेकिन इसके अलावा वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म वीकेंड पर कुछ खास कारोबार नहीं कर पाई है।
इस फिल्म ने दुनियाभर में तीन दिनों के अंदर केवल 3.6 करोड़ रुपए ही दुनियाभर में कमाए। ओवरसीज करण बूलानी की इस फिल्म ने महज 5 लाख रुपए ही कमाए। मिशन रानीगंज के मुकाबले तीन दिनों के अंदर 'थैंक यू फॉर कमिंग की कमाई आधी भी नहीं पहुंच पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।