Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leo Collection: 300 करोड़ कमाने में 'लियो' के छूट रहे पसीने, 9वें दिन इतनी रकम जुटा पाई थलापति विजय की फिल्म

    बॉक्स ऑफिस पर काफी समय से साउथ फिल्मों का बोलबाला नजर आ रहा है। हाल ही में लियो फिल्म रिलीज हुई। ये थलापति विजय और तृषा कृष्णन की फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया। अब फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बॉक्स ऑफिस पर दूसरी रिलीज हुई फिल्मों से टक्कर मिलती दिख रही है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 28 Oct 2023 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    Thalapathy Vijay from film Leo. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ से आई थलापति विजय की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है। फर्स्ट वीक तक रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए मूवी ने टिकट विंडो पर 200 करोड़ से ज्यादा छापे। वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में यह आलम कुछ अलग रहा। 'लियो' को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं। जानेंगे कि शुक्रवार को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    'लियो' सिनेमाघर में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 64.8 करोड़ की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली। इसके बाद फिल्म ने दबाकर नोट छापे। लियो का पहले हफ्ते का कलेक्शन 264.25 करोड़ रहा। वहीं अब यह फिल्म दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है और इसकी कमाई धीरे-धीरे घट रही है।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'लियो' ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 7 करोड़ की कमाई की है। इससे फिल्म की कुल कमाई 271.25 करोड़ हो गई है। दशहरा के बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है।

    'लियो' का डे वाइज कलेक्शन

    • पहला दिन- 64.8 करोड़
    • दूसरा दिन- 35.25 करोड़
    • तीसरा दिन- 39.8 करोड़
    • चौथा दिन- 41.55 करोड़
    • पांचवां दिन- 35.7 करोड़
    • छठा दिन- 32.6 करोड़
    • सातवां दिन- 13.4 करोड़
    • आठवां दिन- 10.48 करोड़

    दूसरी फिल्मों से मिल रही जोरदार टक्कर

    शुरुआती दिनों में जिस रफ्तार से 'लियो' फिल्म आगे बढ़ रही थी, उसे देख लग रहा था कि यह कुछ ही दिनों में 'जवान' को कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत से फिल्म सुस्ती से आगे बढ़ रही है। इसका एक कारण गणपत, टाइगर नागेश्वर राव, भगवंत केसरी सहित तेजस जैसी फिल्मों से मिल रही टक्कर भी है।

    हालांकि, इस फिल्म ने 270 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और 300 करोड़ के मार्क को टच करने से थोड़ी ही दूर है। जिस तरह से फिल्म की कमाई अब है, उसे देख इसके इस वीकेंड तक 300 करोड़ से ज्यादा काम पाना मुश्किल लग रहा है। फिलहाल सब की निगाहें 'लियो' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हैं।