Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TBMAUJ Worldwide Collection: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का शानदार आगाज, वर्ल्डवाइड इतने करोड़ से खोला खाता

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 10 Feb 2024 10:48 AM (IST)

    Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Worldwide शाहिद कपूर और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को अच्छी शुरुआत मिली है। जिसका अनुमान तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जरिए लगा सकते हैं।

    Hero Image
    शाहिद कपूर की मूवी को वर्ल्डवाइड मिली अच्छी ओपनिंग (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Worldwide Collection: प्यार के इस सप्ताह में लव की नई परिभाषा कायम करने के लिए शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आ गई। 9 फरवरी को इस मूवी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा के आधार पर ओपनिंग डे पर इस मूवी ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया, जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को शानदार शुरुआत मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस मूवी ने पहले दिन ग्लोबली कितना कारोबार किया है। 

    वर्ल्डवाइड शाहिद कपूर को मिली इतने करोड़ की ओपनिंग

    डायरेक्टर अमित जोशी और अराधना शाह की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में काफी सफलता हासिल हुई थी, जिसके चलते ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये मूवी बेहतरीन आगाज करने में कामयाब हुई है।

    इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब जब शाहिद की ये फिल्म रिलीज हो गई है तो उसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। गौर किया जाए तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो आंकडे़ काफी हद तक ठीक-ठाक हैं। 

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक शाहिद और कृति की इस रोमांटिक फिल्म ने ओपनिंग पर दुनियाभर में करीब 14 करोड़ का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक कम बजट की फिल्म है और उसके लिए ये शुरुआत असरदार साबित हो सकती है। 

    2 साल बाद शाहिद कपूर का कमबैक

    साल 2022 में फिल्म जर्सी के बाद शाहिद कपूर ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि इस दौरान एक्टर ने ओटीटी पर वेब सीरीज फर्जी और ब्लडी डैडी के जरिए काफी वाहवाही लूटी। ऐसे में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के जरिए शाहिद दमदार कमबैक की छाप छोड़ना चाहेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Hanu Man Box Office Report Day 29: TBMAUJA की रिलीज से नहीं पड़ा 'हनु मैन' की कमाई पर असर, जानें ताजा कलेक्शन

    comedy show banner