Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: कमाल कर रही है रंगस्थलम, सिर्फ़ 16 दिन में 175 करोड़ की कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Apr 2018 09:53 PM (IST)

    ये फिल्म सामंथा प्रभु की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली आठवीं फिल्म है l

    Box Office: कमाल कर रही है रंगस्थलम, सिर्फ़ 16 दिन में 175 करोड़ की कमाई

    मुंबई। सुपरस्टार राम चरण और ग्लैमरस सामंथा अक्किनेनी की  तेलुगु फिल्म रंगस्थलम ने अपनी रिलीज़ के 16 दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 175 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया हैl 

    रंगस्थलम को 60 करोड़ रूपये में बनाया गया और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 175 रूपये का कलेक्शन करने के साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स के खाते में 110 करोड़ रूपये जमा करा दिए हैं, जिसमें उनका प्रॉफिट 30 करोड़ रूपये है l ट्रेड सर्किल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रंगस्थलम ने आंध्रा और तेलंगाना से 37.40 करोड़, कर्नाटक से 4.8 करोड़ और देश के अन्य भागों से 1.3 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्सी के दशक की एक गांव की कहानी पर बनी सुकुमार निर्देशित रंगस्थलम में राम चरण ने चिट्टी बाबू का रोल कर कई अवतार लिए हैं। बदला लेने की इस  कहानी में  राम चरण और सामंथा प्रभु अक्किनेनी की जोड़ी के अलावा  प्रकाश राज और जगपति बाबू ने काम किया है। दक्षिण फिल्म जगत के कई बड़े सितारों ने इस फिल्म को लेकर ख़ूब तारीफ़ की है।

    इस बीच बाहुबली के निर्देशक एस एस राजमौली ने रंगस्थलम की जमकर सराहना की है l उन्होंने ट्विट कर फिल्म के कलाकारों के अभिनय की तारीफ़ की है l  

    रंगस्थलम, बाहुबली के बाद अमेरिका में तेलुगु की सबसे तेज़ दो मिलियन डॉलर कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म आस्ट्रेलिया में दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ग्रॉसर (एक करोड़ 45 लाख रूपये)  है। ये फिल्म सामंथा प्रभु की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली आठवीं फिल्म है l 

    यह भी पढ़ें: ‘अप्रैल फूल’ डे के दिन टाइगर ने महकाई Box Office की बगिया और बाग़ी 2 की कमाई...

    comedy show banner
    comedy show banner