Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 और 'सिंघम अगेन' की करने आ रही है छुट्टी, दो दिन बाद रिलीज होगी साउथ की ये धांसू फिल्म

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 11:41 AM (IST)

    Kanguva दीवाली रिलीज के साथ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और अजय देवगन की सिंघम अगेन (Singham Again) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर के दिखाया है। रिलीज के दूसरे वीकेंड तक इन दोनों मूवीज का दबदबा रहा है। लेकिन अब इनको टक्कर देने के लिए साउथ सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा मूवी आ रही जिसे 2 दिन बाद बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    साउथ फिल्म कंगुवा देगी टक्कर (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन (Singham Again) की रिलीज को 10 दिनों से ज्यादा का समय बीत गया है। कार्तिक आर्यन और अजय देवगन स्टारर इन मूवीज ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी मजबूत पकड़ को बनाए रखा है। लेकिन अब हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 और एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन को टक्कर देने के लिए साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा (Kanguva) आने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे महज 2 दिन के बाद दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल की ये फिल्म कैसे बॉलीवुड की इन दो मूवीज को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ सकती है। 

    कैसे दमदार रहेगी कंगुवा

    तमिल फिल्म निर्देशक शिवा के डायरेक्शन में कंगुवा को बनाया गया है। ये एक फैंटेसी-एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसकी कहानी सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। हाल ही में कंगुवा का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्शन अपने अंतिम चरम पर देखने को मिला है। 

    ये भी पढ़ें- Kanguva: 'कंगुवा' की रिलीज से पहले एडिटर निषाद यूसुफ का 43 की उम्र में निधन, फ्लैट में मिला शव

    सूर्या का दोहरी भूमिका में नजर आना फैंस के लिए किसी स्पेशल ट्रीट से कम नहीं है। जबकि रणबीर कपूर की एनिमल से खलनायक बनने के कमाल को बॉबी देओल कंगुवा में जारी रहेंगे। खास बात ये है कि इस बार बॉबी का लुक पहले से और भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है। 

    कंगुवा में साइंस फिक्शन का तड़का भी लगता हुआ नजर आ रहा है, जो ट्रेलर से साफ होता है। वीएफएक्स (VFX) टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी शानदार तरीके से हुआ है। इस आधार पर सूर्या स्टारर कंगुवा एक प्रोपर एंटरटेनमेंट पैकेज है, जो दर्शकों को काफी हद तक पसंद आएगा। सूर्या और बॉबी देओल के अलावा इस मूवी में एक्ट्रेस दिशा पटानी भी अहम भूमिका में मौजूद हैं। 

    कब रिलीज हो रही है कंगुवा

    ट्रेलर को देखने के बाद कंगुवा को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है और वे इसकी रिलीज के बेताब हैं। आज का दिन छोड़कर 2 दिन बाद यानी 14 नवंबर को कंगुवा को पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा। मूल रूप से तमिल भाषा की ये फिल्म मोटे बजट की मानी जा रही है। लेकिन जिस तरह से सूर्या की मूवी को लेकर फैंस की बीच बज बना हुआ है, उससे ये साफ होता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये गर्दा उड़ा देगी। 

    इतने करोड़ से खाता खोल सकती है कंगुवा

    भूल भुलैया 3 ने रिलीज के पहले दिन 36 करोड़ तो दूसरी तरफ सिंघम अगेन ने 43 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। ऐसे में कंगुवा के सामने इन दोनों बॉलीवुड मूवीज के ओपनिंग डे कलेक्शन को तोड़ने के चुनौती रहेगी। माना जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन कंगुवा सभी भाषाओं में मिलाकर फर्स्ट डे पर 40-50 करोड़ का कारोबार कर सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Animal के लिए डेढ़ साल इंतजार करने के बाद Bobby Deol के फूलने लगे थे हाथ-पैर, इसलिए नहीं की थी सक्सेस पार्टी