Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super 30 Box Office Collection Day 7: Hrithik Roshan की फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा किया पार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 06:07 PM (IST)

    Super 30 Box Office Collection Day 7 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 ने गुरूवार अच्छी कमाई की है और अब नजर वीकेंड पर है।

    Super 30 Box Office Collection Day 7: Hrithik Roshan की फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा किया पार

    नई दिल्ली, जेएनएन। Super 30 Box Office Collection Day 7: रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म सुपर 30 (Super 30) का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों में तक पहुंच रहे हैं और फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिलता दिख रहा है। फिल्म ने सातवें दिन मतलब गुरूवार को अच्छी कमाई करते हुए लगभग 6 करोड़ और अपनी कमाई में जोड़ लिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म सुपर 30 को बाकी फिल्मों से भी अच्छा कॉम्पीटिशन मिल रहा है और इस वीकेंड में भी हॉलीवुड मूवी द लॉयन किंग (Hollywood Movie The lion King) के रूप में सुपर 30 के सामने नई चुनौती होगी। 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 ने गुरूवार को 5.62 करोड़ रुपये की और कमाई कर ली है। इससे पहले बुधवार को अच्छी कमाई करते हुए 6.16 करोड़ रुपये और अपने कलेक्शन में जोड़ लिए थे। फिल्म की कुल कमाई 75.85 करोड़ रुपये हो चुकी है। 

    पिछले दिनों की बात करें तो फिल्म ने रिलीज से पांचवें दिन मतलब मंगलवार को 6.39 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को 11.83 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 18.19 करोड़ रुपये, तीसरे दिन रविवार को 20.74 करोड़ रुपये और चौथे दिन सोमवार को 6.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    बताया जा रहा है कि फिल्म सुपर 30 को शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म द लॉयन किंग (The Lion King) से अच्छा कॉम्पीटिशन मिल सकता है। ऐसे में हो सकता है कि सुपर 30 के कलेक्शन पर असर हो। द लॉयन किंग इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसमें शाहरुख़ खान व उनके बेटे आर्यन सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने वॉयस ओवर किए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Super 30 Box Office Collection Day 6: Hrithik Roshan की फिल्म का अच्छा प्रदर्शन, The lion King देगी टक्कर