Super 30 Box Office Collection Day 13: Hrithik Roshan की फिल्म को वीक डेज में भी अच्छा रिस्पॉन्स
Super 30 Box Office Collection Day 13 फिल्म सुपर 30 बिहार राजस्थान और उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। इसके बाद दिल्ली और गुजरात में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Super 30 Box Office Collection Day 13: रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म सुपर 30 (Super 30) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। वीकेंड के अलावा वीक डेज में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। बुधवार को फिल्म ने लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म सुपर 30 (Super 30) बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पीटिशन में बनी हुई है और बाकी फिल्मों को टक्कर दे रही है। फिल्म ने बुधवार को 3.16 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अब कुल कलेक्शन करीब 110.68 करो़ड़ रुपये हासिल कर लिया है।
इससे पहले मंगलवार को ठीक कमाई करते हुए 3.34 करोड़ रुपये और अपने कुल कलेक्शन में जोड़ लिए। अगर बात करें सिनेमाघरों में लगी फिल्मों की तो इस समय फिल्म सुपर 30 के अलावा द लॉयन किंग (The lion king), स्पाइडरमेन फार फ्रॉम होम (Spiderman far from home) जैसी हॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ आर्टिकल 15 (Article 15) का भी नाम शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो ऐसे में सुपर 30 का कॉम्पीटिशन फिलहाल द लॉयन किंग से हो रहा है। लेकिन फिल्म सुपर 30 ने अच्छी कमाई की है और सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में कामयाब हो रही है।
सुपर 30 ने 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म सुपर 30 बिहार, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। अब दिल्ली और गुजरात में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।