Box Office: सनी देओल की 'भैयाजी सुपर हिट' ने दो दिन में की इतनी कमाई
इस एक्शन कॉमेडी फ़िल्म में सनी ने एक ऐसे डॉन का किरदार निभाया है जो फ़िल्म स्टार बनना चाहता है। प्रीति ज़िंटा उनकी पत्नी के रोल में हैं।
मुंबई। इस शुक्रवार रिलीज़ हुई सनी देओल की फ़िल्म 'भैयाजी सुपर हिट' को बेहद ख़राब ओपनिंग मिली। हालांकि दूसरे दिन आंकड़ों में कुछ उछाल आया। दो दिनों में फ़िल्म का कलेक्शन उनकी पिछली रिलीज़ 'मोहल्ला अस्सी' से काफ़ी बेहतर है।
नीरज पाठक निर्देशित 'भैयाजी सुपर हिट' 23 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंची। फ़िल्म से कम से कम डेढ़ करोड़ की कमाई पहले दिन करने की उम्मीद लगायी जा रही थी, मगर फ़िल्म एक करोड़ के आसपास ही जमा कर सकी। वहीं दूसरे दिन 'भैयाजी सुपर हिट' को ₹1.10 करोड़ मिले। फ़िल्म का दो दिनों का कलेक्शन ₹2.10 करोड़ हो गया है। ट्रेड जानकारों के अनुसार, मल्टीप्लेक्सेज़ में अभी भी 'बधाई हो' को प्राथमिकता दी जा रही है। लिहाज़ा 'भैयाजी सुपर हिट' के मेकर्स को सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से उम्मीद थी, मगर कलेक्शंस देखकर लग रहा है कि यहां भी 'भैयाजी सुपर हिट' के चाहने वाले अधिक नहीं मिले। इस एक्शन कॉमेडी फ़िल्म में सनी ने एक ऐसे डॉन का किरदार निभाया है जो फ़िल्म स्टार बनना चाहता है। प्रीति ज़िंटा उनकी पत्नी के रोल में हैं, जबकि अमीषा पटेल ने एक फ़िल्म स्टार का किरदार निभाया है। अरशद वारसी फ़िल्म निर्देशक के किरदार में हैं, जबकि श्रेयस तलपड़े ने भैयाजी के सहयोगी की भूमिका निभायी है।
पिछले हफ़्ते (16 नवंबर) सनी की 'मोहल्ला अस्सी' आयी थी, जिसे सिर्फ़ ₹25 लाख की ओपनिंग मिली थी। उसकी तुलना में 'भैयाजी सुपर हिट' बेहतर चल रही है। संयोग है कि सनी की ये दोनों फ़िल्में काफ़ी अर्से से रिलीज़ के इंतज़ार में थीं। इससे पहले आयी देओल परिवार की फ़िल्म 'यमला पगला दीवाना फिर' से भी बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली थी। फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ₹7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, मगर लाइफ़ टाइम कलेक्शन ₹10 करोड़ का ही कर सकी।
'भैयाजी सुपर हिट' से ट्रेड को बहुत उम्मीदें नहीं हैं और दावा किया जा रहा है कि फ़िल्म एक हफ़्ते से अधिक सिनेमाघरों में नहीं टिक पाएगी। ओपनिंग वीकेंड भी 3-5 करोड़ ही रहने की सम्भावना है। अगर पिछले 5 सालों में सनी के करियर पर ग़ौर करें तो उन्हें बॉक्स ऑफ़िस पर नाकामयाबी का मुंह ही देखना पड़ा है।
- 2013 में आयी सनी की फ़िल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' ने ओपनिंग वीकेंड में ₹16.25 करोड़ और लाइफट टाइम कलेक्शन ₹36 करोड़ किया था। फ़िल्म औसत रही थी। इसी साल आयी 'यमला पगला दीवाना 2' ने ₹23 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया, जबकि ₹36.80 करोड़ का कलेक्शन करके यह फ़िल्म भी औसत रही।
- 2014 में आयी 'ढिश्कियाऊं' ने ₹3.60 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में हासिल किये थे और ₹6 करोड़ का कलेक्शन करके फ्लॉप रही। इस फ़िल्म का निर्माण शिल्पा शेट्टी ने किया था और हरमन बावेजा के को रिलांच किया गया।
- 2016 में रिलीज़ हुई 'घायल वंस अगेन' ने ₹23.25 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में जमा किये, जबकि ₹40 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन करके फ़िल्म नुक़सान में रही थी। यह 'घायल' का सीक्वल थी और सनी ने ख़ुद डायरेक्ट किया था।
- 2017 में सनी देओल 'पोस्टर बॉयज़' में नज़र आये। इस फ़िल्म ने ₹7.25 करोड़ का ओपनिंग वीकेंड किया और ₹11.20 करोड़ का कलेक्शन करके फ्लॉप रही। इस फ़िल्म में सनी के साथ उनके भाई बॉबी देओल भी थे। श्रेयस तलपड़े ने फ़िल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।