Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stree 2 Box Office: दूसरे वीकेंड में 'स्त्री-2' की ताबड़तोड़ कमाई, गदर 2- जवान सहित 12 फिल्मों को छोड़ा पीछे

    बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त स्त्री 2 (Stree 2) का ही जलवा देखने को मिल रहा है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भी तेज भाग रही है। पहले वीकेंड पर धमाका करने के बाद अब दूसरा वीकेंड भी स्त्री 2 के लिए कमाई के मायने से काफी अच्छा रहा। इस फिल्म ने 12 फिल्मों को हिंदी में पीछे छोड़ दिया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 26 Aug 2024 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    स्त्री 2 ने दूसरे वीकेंड पर 12 फिल्मों को छोड़ा पीछे/फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 ( Stree 2 Movie) की रफ्तार को बॉक्स ऑफिस पर रोकना इस वक्त मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। पहले हफ्ते तो फिल्म का बोलबाला दिखा ही, लेकिन दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री' ने ही रानी बनकर राज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी भाषा में 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्म को धूल चटाने वाली स्त्री बॉक्स ऑफिस पर तेज दौड़ लगा रही है। दूसरे हफ्ते के रविवार को फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया।

    श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड तक अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है और सनी देओल की गदर 2 से लेकर बाहुबली 2 और जवान जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    स्त्री 2 बनी बॉक्स ऑफिस क्वीन

    फाइटर के साथ साल 2024 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हुई हो, लेकिन अब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं। इस लिस्ट में पहली कल्कि है, जो दुनियाभर में इस साल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है और दूसरी अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 है, जिसने दूसरे ही हफ्ते में एक नया रिकॉर्ड बनाया।

    यह भी पढ़ें: 'हमें उम्मीद नहीं थी', Stree 2 की छप्परफाड़ कमाई पर राजकुमार राव ने जताई हैरानी

    तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर स्त्री 2 सहित ब्लॉकबस्टर फिल्मों के आंकड़े शेयर किए हैं। इन आंकड़ों के शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि स्त्री 2 ने दूसरे हफ्ते में टोटल सात दिनों में 93.85 करोड़ का बिजनेस किया है।

    दूसरे हफ्ते की कमाई में स्त्री ने इन 12 फिल्मों को छोड़ा पीछे

    स्त्री 2 दूसरे हफ्ते में हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, क्योंकि गदर 2 ने सेकंड वीकेंड पर 90.47 करोड़, एनिमल ने 87.56 करोड़, जवान ने 82.46 करोड़, बाहुबली 2 ने 80.75 करोड़, दंगल ने 73.70 करोड़, द कश्मीर फाइल्स ने 70.15 करोड़, पठान ने 63.50 करोड़, संजू ने 62.97 करोड़, बजरंगी भाईजान ने 56.10 करोड़ और द केरल स्टोरी ने 55.60 करोड़ का टोटल बिजनेस किया था।

    स्त्री 2 ने इन सभी फिल्मों के अलावा हिंदी भाषा में कमाई के मामले में रॉकी भाई उर्फ यश की फिल्म केजीएफ 2 को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने टोटल 52.49 करोड़ की कमाई की थी। स्त्री 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा 11 दिनों में पार कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: ओह Stree अब तो ठहर जा! Priyanka Chopra को पीछे छोड़ने के बाद दो दिन में Shraddha Kapoor के बढ़े इतने फॉलोअर्स