Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stree 2 Box Office Day 32: रविवार को फिर 'स्त्री' ने लगाई लंबी छलांग, तोड़ा बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 02:18 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार नोट छाप रही अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 को देख लगता है कि वह रुकने का नाम नहीं लेने वाली है। फिल्म रिलीज के एक महीने बाद भी अच्छा रिस्पांस दे रही है। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) राजकुमार राव और बाकी कास्ट की कॉमेडी से सजी इस फिल्म ने रिलीज के पांचवें रविवार को धांसू कमाई के साथ ही कुछ अन्य रिकॉर्ड तोड़े हैं।

    Hero Image
    'स्त्री 2' फिल्म से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Stree 2 Box Office Collection Day 32: हॉरर और कॉमेडी से भरी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के इतने टाइम बाद भी धमाका किए हुई है। फिल्म को सिनेमाघरों में लगे पांच हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए यह अब भी थिएटर्स में लगी हुई है। खास बात यह है कि इस फिल्म के आगे कुछ और बड़े बैनर की फिल्मों ने दस्तक दी है, लेकिन 'स्त्री 2' चट्टान की तरह खड़ी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्त्री 2' ने की धुआंधार कमाई

    'स्त्री 2' फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की गई थी। सिनेमाघरों में एक महीने का सफर पूरा करने के बाद भी लोगों के बीच इस मूवी का क्रेज बरकरार है। थिएटर्स में फिल्म को रिलीज हुए 32 दिन बीत चुके हैं। इतने दिनों में फिल्म ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) सहित कई बड़े स्टार्स की मूवी को पीछे छोड़ दिया है। 

    रविवार की कमाई में आया उछाल

    अमर कौशिक की डायरेक्टोरियल इस फिल्म ने शनिवार को 5.55 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, रविवार को इस मूवी को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के दिए गए डाटा के अनुसार, स्त्री 2 ने कुछ इस तरह कमाई की है।

    • पहला हफ्ता- 307.80 करोड़
    • दूसरा हफ्ता- 145.80 करोड़
    • तीसरा हफ्ता- 72.83 करोड़
    • चौथा हफ्ता- 37.75 करोड़
    • पांचवें वीकेंड पर- 16 करोड़

    फिल्म का कुल कलेक्शन 580.18 करोड़ हो गया है। इस लिहाज से 'स्त्री 2' ने उरी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने पांचवें वीकेंड में 12.37 करोड़ कमाए थे।

    तोड़ दिया इन फिल्मों का रिकॉर्ड

    'स्त्री 2' के अगर सिर्फ वीकेंड के कलेक्शन को देखें, तो यह कुल 16 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है। इस लिहाज से अगर इसका मुकाबला कुछ अन्य फिल्मों से भी करें, तो यह उनसे आगे निकल आई है। इस फिल्म ने तान्हा जी (10.41 करोड़), जवान (9.47), दृश्यम (8.98), दंगल (8.95), पठान (8.45), भूल भुलैया 2 (8.18), बधाई हो (8), पद्मावत (7.54) केजीएफ चैप्टर 2 (10.25) और 3 इडियट्स (9.6) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Day 31: महीनेभर बाद भी जारी 'स्त्री' का तांडव, वीकेंड पर फिर भरी मेकर्स की तिजोरी