Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stree 2 Box Office Day 23: चंदेरी की 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक, दर्शकों को डराकर कमा लिए इतने करोड़

    Updated: Sat, 07 Sep 2024 09:40 AM (IST)

    दिनेश विजान निर्मित फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) का आतंक बॉक्स ऑफिस पर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हॉरर कॉमेडी ड्रामा जब से रिलीज हुई है तभी से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को ठेंगा दिखाकर आज वह 500 करोड़ की मालकिन बन गई है। 23वें दिन भी कमाई की रफ्तार कम नहीं हो रही है। जानिए फिल्म ने कितना कारोबार किया।

    Hero Image
    स्त्री 2 ने 23वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाया करोड़ों। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2: सरकटे का आतंक (Stree 2: Sarkate Ka Aatank) ने सिर्फ चंदेरी ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी दहशत फैला दी है। 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बावजूद स्त्री 2 थमने का नाम ले रही है। वीकेंड तो छोड़ो, यह हॉरर-कॉमेडी तो वीकडेज में भी जमकर धमाका कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 यूं तो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के कुछ शोज 14 अगस्त की शाम से ही शुरू हो गए थे। 2018 में आई स्त्री की सफलता के बाद से ही सीक्वल का इंतजार हो रहा था, इसलिए उम्मीद थी कि ओपनिंग डे पर फिल्म धमाल मचाएगी और हुआ भी ऐसा ही। पहले दिन स्त्री 2 ने 64 करोड़ से खाता खोला था।

    स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 का रौब खत्म नहीं हो रहा है। तीन हफ्ते में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब चौथे हफ्ते की शुरुआत में ही स्त्री 2 ने फिर तहलका मचा दिया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, दिनेश विजान निर्मित फिल्म ने 23वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सही नंबर इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है। टोटल अनुमानित कमाई 507 करोड़ हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Day 22: 'स्त्री 2' ने फिर मचा दिया गदर, बन गई सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म

    View this post on Instagram

    A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

    23 दिन में बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का हिसाब

    5.5 करोड़

    पहला दिन 64 करोड़
    दूसरा दिन 31.4 करोड़
    तीसरा दिन 43.85 करोड़
    चौथा दिन 55.9 करोड़
    पांचवां दिन 38.1 करोड़
    छठा दिन 25.8 करोड़
    सातवां दिन 19.5 करोड़
    आठवां दिन 16.8 करोड़
    नौवां दिन 17.5 करोड़
    दसवां दिन 33 करोड़
    ग्यारहवां दिन 42.4 करोड़
    बाहरवां दिन 18.5 करोड़
    तेहरवां दिन 11.75 करोड़
    चौदहवां दिन 9.75 करोड़
    पंद्रहवां दिन 8.5 करोड़
    सोहलवां दिन 8.5 करोड़
    सत्रहवां दिन 16.5 करोड़
    अठारहवें दिन 22 करोड़
    उन्नीसवां दिन 6.75 करोड़
    बीसवां दिन 5.5 करोड़
    इक्कीसवां दिन 5.6 करोड़
    बाईसवां दिन 5.35 करोड़
    तेइसवां दिन 4.25 करोड़
    लाइफटाइम कलेक्शन 507 करोड़

    यह भी पढ़ें- Animal और Jawan की कमाई ज्यादा, फिर भी Stree 2 बॉक्स ऑफिस पर निकली आगे, हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा