Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spider Man- No Way Home: क्या 'एवेंजर्स एंडगेम' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ेगी 'स्पाइडर-मैन'? बिक चुके ढाई लाख से ज्यादा टिकट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 04:16 PM (IST)

    Spider Man No Way Home Box Office Collection Predictions फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मल्टीप्लेक्स चेन पीव ...और पढ़ें

    Hero Image
    Spider-Man No Way Home releases in cinemas. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। 5 नवम्बर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिनेमाघरों में फिल्मों का कारोबार पटरी पर लौटने का भरोसा इंडस्ट्री को दिया। वहीं, इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि लम्बे लॉकडाउन के कारण दर्शक की आदत छूट गयी है और अब वो सिनेमाघरों के बजाय अपने घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में देखने को तवज्जो दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सूर्यवंशी के बाद रिलीज हुईं जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2, सलमान खान की अंतिम- द फाइनल ट्रुथ, अहान शेट्टी की तड़प और अब आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी सूर्यवंशी की सफलता को आगे नहीं बढ़ा सकीं। मगर, अब हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन नो वे होम से सिनेमाघरों में एक बार फिर दर्शकों की सूनामी आने के कयास लगाये जा रहे हैं और इसके संकेत मिले हैं इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म को लेकर हुई एडवांस बुकिंग से।

    पीवीआर में पहले दिन के लिए एक लाख टिकट की बिक्री

    स्पाइडर-मैन नो वे होम 16 दिसम्बर को रिलीज हो रही है और फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमाज में सोमवार को एडवांस बुकिंग खुलते ही पहले दिन के लिए एक लाख टिकटों की ब्रिक्री दर्ज की गयी। 

    वहीं, आइनॉक्स में एडवांस बुकिंग खुलने के 24 घंटों के भीतर 1,50,000 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है। 

    स्पाइडर-मैन नो वे होम भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि एवेंजर्स एंडगेम के बाद के कालखंड में स्थापित की गयी है। स्पाइडर-मैन इस बार अपने पुराने दुश्मनों से लड़ता हुआ नजर आएगा। साथ में डॉ. स्ट्रेंज भी हैं। जॉन वॉट्स निर्देशित फिल्म में टॉम हॉलैंड, जेनडाया और बेनेडिक्ट कम्बरबैच मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

    ज्यादा कीमत पर मिल रहे टिकट?

    ट्रेड जानकार मानते हैं कि स्पाइडर-मैन नो वे होम भारत में रिकॉर्ड ओपनिंग ले सकती है। भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम के नाम है, जिसने 53.10 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, स्पाइडर-मैन नो वे होम को लेकर कुछ जगहों से टिकटों के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी करने की खबरें आ रही हैं। एक सीट के लिए 2200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। 

    दिल्ली की बात करें तो बुक माई शो वेबसाइट पर आइनॉक्स इनसिग्निया में 3डी फॉर्मेट में मॉर्निंग शो की एक टिकट की कीमत करीब 900 रुपये है। वहीं, नून शो का एक टिकट 1300 और इवनिंग शोज के टिकट 1600 रुपये से अधिक है। वहीं, पीवीआर सिनेमाज की वेबसाइट के मुताबिक, एक टिकट की कीमत 160-2400 रुपये के बीच है। मुंबई में टिकट की कीमत 2700 रुपये तक पहुंच गयी है। टिकट के दाम इस बात पर निर्भर करते हैं कि फिल्म किस फॉर्मेट में और किस क्लास में देखी जा रही है। स्पाइडर-मैन नो वे होम 2डी के साथ 3डी और आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज हो रही है।