Son Of Sardaar 2 Box Office Prediction: सरदार रहेगा असरदार या होगा बंटाधार, पहले दिन कितने करोड़ से खुलेगा खाता?
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 फाइनली एक लंबे इंतजार के बाद कल यानी कि 1 अगस्त को दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते दिन ही शुरू हुई है ऐसे में मूवी से पहले दिन की कमाई की कितनी उम्मीद है यहां पर पढ़ें डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेड 2 की सफलता के बाद अजय देवगन अब लोगों को हंसाने के लिए बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।
ये फिल्म पहले 25 जुलाई को महावतार नरसिम्हा के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में अजय देवगन ने सैयारा के क्रेज को देखते हुए इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिए। अब ये फिल्म धड़क 2 के साथ 1 अगस्त को टकराएगी, चलिए देखते हैं कि पहले दिन फिल्म से कमाई की कितनी उम्मीद जताई जा रही है।
सन ऑफ सरदार पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी?
सन ऑफ सरदार 2 का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो फिल्म ने एक अच्छा बज बना लिया था। 3 नवंबर 2012 में जब इस फिल्म का पहला पार्ट आया था, तो उसने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम तकरीबन 161 करोड़ तक का बिजनेस किया था। उस समय पर फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 10 लाख रुपए तक का हुआ था। अब अजय देवगन की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी। जा तो ये फिल्म पहले दिन 19-20 करोड़ भी सकती थी, लेकिन अब ये मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Advance Booking: खेल गए 'सरदार जी', Saiyaara की कमाई गिराने के लिए रिलीज से पहले चली बड़ी चाल
Photo Credit- Instagram
फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई तो सामने नहीं आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन मूवी की ओपनिंग महज 10 से 12 करोड़ तक होगी, वो भी फिल्म के बज से नहीं, बल्कि अजय देवगन का स्टारडम दर्शकों को थिएटर तक खींचकर ला सकता है।
धड़क 2 से टकराने का हो सकता है फिल्म को नुकसान
सन ऑफ सरदार 2 का बज पहले से ही काफी कम है, ऐसे में फिल्म का सैयारा के बाद दूसरी रोमांटिक फिल्म 'धड़क-2' से 1 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर पंगा लेना घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
सन ऑफ सरदार 2 का बजट 100 करोड़ के आसपास का है, ऐसे में सैयारा और महावतार की आंधी में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल होता है, या फिल्म कमाल करती है ये तो वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को नहीं मिलेगी फुर्सत, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।