Sikandar Worldwide Collection Day 8: घर में ढेर, विदेशों में शेर, कमाई के इस जादुई आंकड़े से महज इतनी दूर सिकंदर
सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शुरुआत तो अच्छी थी लेकिन जल्द ही भाईजान की मूवी का मुक्कद्दर बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ गया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तो सिकंदर को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन दुनियाभर में दबंग खान की फिल्म धड़ाधड़ नोट छाप रही है।

एंटरटेनमेट डेस्क, नई दिल्ली। 'गजनी' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास के साथ सलमान खान (Salman Khan) के कोलाब्रेशन ने उनके चाहने वालों के मन में काफी उम्मीदें जगा दी थी। ईद पर रिलीज 'सिकंदर' का जब पहला लुक और ट्रेलर सामने आया था, तो उसे देखकर हर किसी को यही लगा था कि भाईजान जवान से लेकर पुष्पा 2 और छावा सहित कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर रख देंगे और बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास लिखेंगे।
हालांकि, सिकंदर के फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म को इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए सात दिन लग गए। अगर आप भाईजान की 'सिकंदर' के इस कलेक्शन से निराश हैं, तो दिल छोटा मत कीजिए, क्योंकि भारत में भले ही सलमान खान की फिल्म का जलवा नहीं चल रहा हो, लेकिन वर्ल्डवाइड तो ये अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। महज आठ दिनों के अंदर सिकंदर एक और नया रिकॉर्ड बनाने के एकदम करीब पहुंच चुकी है। कौन से क्लब में शामिल होने वाली है सिकंदर और आठवें दिन कैसी रही इस फिल्म की कमाई, नीचे पढ़ें एक-एक डिटेल:
सिकंदर ने रिलीज के आठवें दिन किया टोटल इतना कलेक्शन
सिकंदर की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े हर दिन फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं। शनिवार को जहां मूवी ने दुनियाभर में 187.84 करोड़ तक कमा लिए थे, तो वहीं रविवार को भी सुल्तान की फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी।
यह भी पढ़ें: Sikandar Worlwide Box Office: नहीं रुकेगा सिकंदर! दुनियाभर में बजा दिया डंका, Akshay की मूवी पर लगेगा ग्रहण
सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज के आठवें दिन वर्ल्डवाइड 197.45 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म को बस अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज ढाई से तीन करोड़ रुपए की कमाई और करनी है। सिंगल डे की बात करें तो सिकंदर ने रविवार को वर्ल्डवाइड 9.61करोड़ के आसपास की कमाई की है।
Photo Credit- Instagram
सलमान की कितनी फिल्में हुई हैं 200 करोड़ के क्लब में शामिल?
सलमान खान की 'सिकंदर' कल यानी कि मंगलवार तक 200 करोड़ का ये जादुई आंकड़ा छू लेगी। हालांकि, भाईजान की फिल्म के लिए 200 करोड़ कमाना आम है। क्योंकि उनकी एक या दो नहीं, बल्कि 10 से ज्यादा फिल्में दुनियाभर में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।
Photo Credit- Instagram
उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान से लेकर, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, टाइगर-3, प्रेम रतन धन पायो, किक, एक था टाइगर, भारत, रेस 3, दबंग सहित फिल्में दुनियाभर में 200 से ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवीज हैं। ओवरसीज मार्केट में 'सिकंदर' ने 54.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। यूएस में इस फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।