Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubh Mangal Zyada Savdhaan Collection: धीमी रफ्तार से बढ़ा रहा बिजनेस, जानें- कितना हुआ कुल कलेक्शन

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 09:01 AM (IST)

    Shubh Mangal Zyada Savdhaan Box Office Collection Day 8 आयुष्मान खुराना की फिल्म की दूसरे हफ्ते रफ्तार काफी धीरे हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shubh Mangal Zyada Savdhaan Collection: धीमी रफ्तार से बढ़ा रहा बिजनेस, जानें- कितना हुआ कुल कलेक्शन

     नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने पहले हफ्ते काफी अच्छा कलेक्शन किया और दूसरे हफ्ते भी फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी है। हालांकि, दुसरे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार थोड़ी धीरे पड़ गई है। फिल्म का पहले 7 दिनों का नेट कलेक्शन 44.84 करोड़ रहा है और अब इसकी स्पीड थोड़ी धीरे हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिलीज के वक्त उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज होने के आठवें दिन 2 करोड़ का आंकड़ा ही पार किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, फिल्म ने आठवे दिन 2.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो पहले दिन के प्रतिदिन औसत से काफी कम है।

    अभी तक फिल्म का कलेक्शन 46.92 करोड़ रुपये हो गए है और उम्मीद है कि अगले दो दिन यानी इस वीकेंड पर यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर सकता है। पहले हफ्ते में फिल्म की टक्कर विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'भूत' से थी, जो अब तापसी पन्नू स्टारर फिल्म थप्पड़ से है। इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म थप्पड़ ने पहले दिन करीब 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

    बता दें कि अगर इस फ़िल्म के पहले हफ़्ते की कमाई की तुलना आयुष्मान की पिछली फ़िल्मों से करें तो उनकी टॉप 10 फ़िल्मों में यह चौथे स्थान पर आती है। इससे पहले बाला (72.24 करोड़), ड्रीम गर्ल (72.20 करोड़), बधाई हो (66.10 करोड़) का नाम आता है। इन तीन फिल्मों के बाद शुभ मंगल ज्यादा सावधान है, जिसने पहले हफ्ते में 44.94 करोड़ का कारोबार किया है।

    शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में होमोफोबिया पर चोट की गयी है। फ़िल्म में आयुष्मान के साथ जीतेंद्र कुमार यानि जीतू पैरेलल लीड रोल में हैं। फ़िल्म को समीक्षकों ने भी अच्छी रेटिंग दी थी। सभी ने आयुष्मान खुराना के काम की जमकर तारीफ़ की।