Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehzada Box Office Collection: कार्तिक आर्यन के लिए 2023 की खराब शुरुआत, पहले हफ्ते की फिल्म की कमाई ₹26 करोड़

    Shehzada Box Office Collection शहजादा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। इसमें उनके अलावा कृति सेनन की अहम भूमिका है। शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में मात्र 26 करोड़ रुपये का व्यापार किया है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 24 Feb 2023 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    Shehzada Box Office Collection: शहजादा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehzada Box Office day 7 Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई है। पिछले 7 दिनों में इस फिल्म में मात्र ₹26 करोड़ की कमाई की है। खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ रिलीज हुई एंट मैन 3 ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। 2023 में शहजादा कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म ने कुल 26.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, ऐंट मैन 3 ने ₹32 करोड़ की कमाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहजादा और एंट मैन 3 दोनों 17 फरवरी को रिलीज हुई थी

    शहजादा और एंट मैन 3 दोनों 17 फरवरी को रिलीज हुई थी। दोनों के पहले सप्ताह के नंबर अपेक्षा के अनुरूप काफी खराब है। कार्तिक आर्यन के अलावा शहजादा में कृति सेनन की भी अहम भूमिका थी। यह अल्लू अर्जुन की सुपरहिट तेलुगु फिल्म अला वैकुण्ठपुररामुलू की रीमेक है जो कि 2020 में आई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद यह फिल्म लगातार गिरावट के साथ कारोबार करती रही। निर्माता ने बाई वन, गेट वन टिकट पर स्कीम भी रखी थी। इसके बावजूद दर्शकों ने इस फिल्म से मुंह मोड़ लिया।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary की हॉट फोटो पर अंकित गुप्ता ने किया मजेदार कमेंट, फैंस ने लिखा- आप दोनों शादी कर लो

    अला वैकुण्ठपुररामुलू की रीमेक है शहजादा

    शहजादा फिल्म में इन दोनों के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और राजपाल यादव की भी अहम भूमिका है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म ने वीकेंड कर ₹20 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, इसकी कुल कमाई 26.50 करोड़ रुपए है।

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan को पोस्ट वर्कआउट किया गया स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा- एक्टिंग क्लास भी जाना चाहिए

    शहजादा का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया था

    इसका निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया था। खास बात यह है कि अला वैकुण्ठपुररामुलू का हिंदी में डब्ड वर्जन यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है। इसके चलते भी लोगों का यह फिल्म देखने का कोई इंटरेस्ट नहीं बना।कार्तिक आर्यन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती है।