Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamshera Box Office Collection: नहीं चला रणबीर कपूर का जादू! दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में फुस्स हुई 'शमशेरा'

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 09:36 AM (IST)

    Shamshera Box Office Collection Day 2 रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा से दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब साबित हुए। उनकी फिल्म की कमाई में दूसरी दिन भी कुछ खास प्रगति नहीं की। सबसे बुरा ये हुआ कि फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई। 

    Hero Image
    Ranbir kapoor Shamshera Box Office Collection Day 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shamshera Box Office Collection Day 2: रणबीर कपूर ने 4 साल बाद फिल्म शमशेरा से सिनेमाघरों में कदम रखा है। पहले शादी फिर आने वाले बच्चे की खुशी, माना जा रहा था कि ये साल रणबीर के लिए अच्छा रहने वाला है और मेगा बजट फिल्म शमशेरा तो सुपरहिट होने वाली है पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को स्लो ओपनिंग के साथ शुरू हुई संजय दत्त, वाणी कपूर स्टारर ये फिल्म शनिवार को भी दर्शकों को लुभाने में नाकाम साबित हुई। कुल मिलाकर कहना गलत नहीं होगा कि शमशेरा आने वाले दिनों में बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों में शुमार होने की तरफ धीरे ही सही पर आगे बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamshera Box Office Collection Day 2:

    दरअसल, शुक्रवार को शमशेरा की कमाई 10 करोड़ से थोड़ी सी ही ज्यादा रही। उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म शनिवार को टिकट खिड़कियों पर कोई चमत्कार दिखा सकती है। लेकिन वीकेंड पर रणबीर और संजय दत्त की पीरियड ड्रामा फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और हाल लगभग शुक्रवार जैसा ही रहा। इससे भी बुरा ये हुआ कि शमशेरा आधा दर्जन वेबसाइट्स पर लीक हो गई। जिसके चलते सिनेमाघरों में दर्शक नहीं पहुंच रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई शोज कैंसिल करने पड़े हैं क्योंकि फिल्म के लिए दर्शक नहीं मिले।

    दूसरे दिन भी फेल रही शमशेरा

    बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट्स के अनुसार शमशेरा ने शनिवार को 9.8 से 10.60 तक के बीच का बिजनेस किया है, जिसे अच्छा तो कम से कम नहीं कहा जा सकता है। आंकड़ों पर भी गौर करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर 34 करोड़ के आसपास का बिजनेस करेगी। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ से भी ज्यादा का है तो ऐसे में सिर्फ 34 करोड़ की कमाई रणबीर कपूर और यशराज फिल्म्स को निराश कर सकती है। क्योंकि सम्राट पृथ्वीराज ने दूसरे दिन 12.5 करोड़ की कमाई की थी, जो कि फ्लॉप रही।