Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaitaan Worldwide Collection: शैतान ने आखिरकार छू ही लिया ये जादुई आंकड़ा, नहीं रोक पाई करीना-तब्बू की Crew

    Ajay Devgn-ज्योतिका स्टारर शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई काफी अच्छी हुई है। हालांकि बीते दिनों जब Kareena Kapoor की क्रू सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो शैतान की कमाई वर्ल्डवाइड काफी धीमी हो गयी थी लेकिन इसके बावजूद शैतान को दुनियाभर में ये जादुई आंकड़ा छूने से कोई नहीं रोक सका।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 03 Apr 2024 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    शैतान ने दुनियाभर में मारी डबल सेंचुरी / फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की शैतान को सिनेमाघरों में लगे हुए 26 दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज शुरुआत की थी। आते ही बॉक्स ऑफिस पर शैतान ने सभी फिल्मों का तख्त ऐसे हिलाया कि कई बड़ी फिल्में औंधे मुंह गिर गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया ही नहीं, दुनियाभर में भी शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाकर रखा। हालांकि, करीना कपूर खान और तब्बू की क्रू की रिलीज के बाद शैतान के कदम थोड़े लड़खड़ाए जरूर, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से खुद को हटने नहीं दिया।

    26 दिनों की रिलीज के बाद आखिरकार ये जादुई आंकड़ा छू ही लिया है। करीना की 'क्रू' अजय देवगन की मूवी में बाधा जरूर बनी, लेकिन इसके बावजूद शैतान ने वो आंकड़ा छुआ, जो इस साल बड़ी-बड़ी फिल्में नहीं छू पाई।

    शैतान की दुनियाभर में बन गयी डबल सेंचुरी

    अजय देवगन-आर माधवन और ज्योतिका स्टारर इस सुपरनैचुरल फिल्म को लोगों का थिएटर में भरपूर प्यार मिला। योद्धा से लेकर आर्टिकल-370 और मडगांव एक्सप्रेस जैसी फिल्मों को अपने रास्ते से हटाते हुए शैतान (Shaitaan Box Office) ने जल्द ही 180 करोड़ की कमाई कर ली थी।

    यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Day 26: 'क्रू' की दहाड़ देख शांत हुआ 'शैतान', बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरा बिजनेस

    हालांकि, बीते शुक्रवार 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'क्रू' शैतान की कमाई के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा बनकर खड़ी हो गई। शैतान ने अपने इस कांटे को भी जड़ से निकालकर फेंक दिया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को इस फिल्म ने 201 करोड़ की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि फाइटर और हनु मैन के अलावा शैतान इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमा लिए हैं।

    26 दिनों में ओवरसीज मार्केट में हुई इतनी कमाई

    शैतान को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार हफ्ते लगे हैं। अजय देवगन का जन्मदिन उनके लिए लकी साबित हुआ है। शैतान के साथ ही वह 200 करोड़ में शामिल होने वाले सितारे बन चुके हैं। सुपरनैचुरल थ्रिलर शैतान के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 32 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।

    शैतान की कहानी एक ऐसे पिता की है, जो काली शक्तियों से अपनी बेटी को बचाने के लिए जी-जान लगा देता है। आर माधवन ने फिल्म में शैतान की भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Day 25: खत्म हुई 'शैतान' की शैतानियत, सोमवार को लाखों में सिमटी कमाई