Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: शाहरुख़ की Zero ने 8वें दिन इतने जोड़े, 100 करोड़ से अब इतनी दूर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Dec 2018 07:28 PM (IST)

    सात साल पहले आई डॉन 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 107 करोड़ था और उस तक जाना भी टेढ़ी खीर लग है।

    Box Office: शाहरुख़ की Zero ने 8वें दिन इतने जोड़े, 100 करोड़ से अब इतनी दूर

    मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो को बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और आठ दिनों में कलेक्शन 90 करोड़ के आसपास ही पहुंच पाए हैं ।

    शाहरुख़ खान ने 200 करोड़ रूपये से अधिक के बजट की फिल्म ज़ीरो ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के आठवें दिन यानि दूसरे शुक्रवार को करीब एक करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को 20 करोड़ 71 लाख रूपये से ओपनिंग लगी थी । एक से दूसरे शुक्रवार तक आते आते कमाई में 95 प्रतिशत की कमी है।फिल्म को आठ दिनों में 90 करोड़ सात लाख रूपये के करीब का कलेक्शन मिला है। शाहरुख़ खान ने क्रिसमस की छुट्टी को देखते हुए अपनी फिल्म रिलीज़ की थी लेकिन उस दिन भी 12 करोड़ के आसपास कलेक्शन रहा, जो निराशाजनक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ खान की फिल्म, आनंद एल राय का निर्देशन और लागत को देखते हुए ये फिल्म का ख़राब प्रदर्शन है और इस वीकेंड में फिल्म को 100 करोड़ रूपये के पार जाना बड़ी चुनौती होगी। सात साल पहले आई डॉन 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 107 करोड़ था और उस तक जाना भी टेढ़ी खीर लग है।

    फिल्म ज़ीरो को वर्ल्डवाइड 5965 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया जिसमें भारत में 4380 स्क्रीन्स हैं। फिल्म ज़ीरो, चार फीट से कुछ अधिक कद के मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह की कहानी है, जो रोल शाहरुख़ खान ने निभाया है। कहानी बौने की है और उसे मिलने वाले ताने बड़े। वो कुछ करना चाहता है और इस बात से बेफ़िक्र कि नाम कमाने की राह में कहीं कद आड़े न आ जाए। फिल्म में अनुष्का शर्मा एक साइंटिस्ट के रोल में हैं जो सेरेब्रल पॉल्सी नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। फिल्म की दूसरी हीरोइन कटरीना कैफ हैं जो एक फिल्म स्टार का रोल कर रही हैं।

    फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया का भी अहम् रोल है l फिल्म के एक ख़ास सीन में करिश्मा, करीना, रानी और आलिया सहित श्रीदेवी भी दिखे हैं।

    यह भी पढ़ें: Box Office: शाहरुख़ की Zero को चौथे दिन फिर लगा झटका, कमाई इतनी गिरी