Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SatyaPrem Ki Katha Box Office Day 1: कार्तिक- कियारा की फिल्म ने पहले दिन ही जमाई धाक, छुट्टी का उठाया फायदा

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 11:27 AM (IST)

    Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1 कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा बीते दिन रिलीज कर दी गई है। रिव्यू की बात करें तो फिल्म के बारे में अच्छी बातें सुनने को मिल रही है। वहीं अब सत्यप्रेम की कथा के पहले दिन का कलेक्शन की चर्चा हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली है। 

    Hero Image
    Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा को क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे है। मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने के लिए बकरीद का फेस्टिवल चुना, जिससे उन्हें फायदा होते हुए भी दिख रहा है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पिछले काफी दिनों से सत्यप्रेम की कथा का प्रमोशन कर रहे थे। एक्टर के लिए इस फिल्म का हिट होना बेहद जरूरी है, क्योंकि उनकी पिछली रिलीज फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

    वीकेंड पर बढ़ सकता है बिजनेस

    आदिपुरुष जैसी बड़ी फिल्म की असफलता के बाद लोगों की नजरे सत्यप्रेम की कथा पर टिकी हुई थी। वहीं, अब रिलीज के बाद फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली है। फिल्म को आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी से भी फायदा मिल सकता है।

    पहले दिन कमाए इतने करोड़

    सत्यप्रेम की कथा ने पहले दिन ही सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश की और लगभग 9 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने गुरुवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया है।

    फिल्म को मिली अच्छी ओपनिंग 

    हालांकि, कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा अभी भी उनकी सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 से पीछे है, लेकिन शहजादा से आगे है। बीते साल रिलीज हुई भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोला था। वहीं, शहजादा की कमाई पहले दिन महज 6 करोड़ थी।

    फिल्म की स्टार कास्ट   

    सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में हैं।