Samrat Prithviraj Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का निकला दम, 6 दिन में सिर्फ इतनी रही कमाई
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 6 पृथ्वीराज ने पहले दिन ही निराश किया था बल्कि इसके साथ रिलीज हुई कमल हासन की विक्रम ताबड़तोड़ कमाई कर टिक ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' के रिलीज से पहले इसे इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड की फिल्म कहा जा रहा था। उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी फिल्मों का सूखा खत्म करेगी, पर ऐसा हुआ नहीं। पृथ्वीराज ने पहले दिन ही निराश किया था, बल्कि इसके साथ रिलीज हुई कमल हासन की 'विक्रम' ताबड़तोड़ कमाई कर टिकट खिड़की पर झंडे गाड़ रही है और अक्षय कुमार 50 करोड़ तक भी पहुंचने को तरस रहे थे।
सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार को देखने का क्रेज लोगों का बहुत तेजी से खत्म हो रहा है। आलम ये है कि अब तो इस फिल्म के ज्यादातर शोज खाली ही जा रहे हैं। कई जगह तो दर्शक ना होने के चलते शोज कैंसिल भी करने पड़ा हैं। हाल ही में ऐसा कगना कनोट की फिल्म धाकड़ के साथ भी हुआ था। इसी बीच खबर आ रही है कि सम्राट पृथ्वीराज ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
200 करोड़ से भी ज्यादा में बनी इस फिल्म ने पहले 5 दिनों में सिर्फ 48.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। छठे दिन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 52.45 करोड़ रुपए हो गया है।
बता दें कि मानुषी छिल्लर की डेब्यू वाली इस फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को ये आंकड़ा थोड़ा बढ़ा और ये पहुंच गया 12.75 करोड़ पर। तीसरे यानी रविवार अक्षय कुमार के लिए राहत की खबर लेकर आया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की शानदार कमाई की थी। पर इसके बाद इसका डाउन फॉल शुरू हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।