Samrat Prithviraj Box Office: सोमवार को अक्षय कुमार की फिल्म के कलेक्शंस में भारी गिरावट, 4 दिनों की कमाई जानकर लगेगा झटका
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4 डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित सम्राट पृथ्वीराज हिस्टोरिकल फिल्म है। अक्षय कुमार पहली बार ऐसे किरदार में नजर आये हैं। फिल्म में मानुषी छिल्लर संजय दत्त सोनू सूद ने अहम किरदार निभाये हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के कलेक्शंस को लेकर अच्छी खबर नहीं है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज की कमाई में पहले सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गयी है, जो फिल्म की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। वर्किंग वीक में फिल्मों के कलेक्शंस गिरते हैं, मगर ज्यादा गिरावट आगे का सफर मुश्किल कर सकती है।
हालांकि, हिंदी बेल्ट में भूल भुलैया 2 को छोड़कर फिल्म के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है, जो रिलीज के तीसरे हफ्ते में चल रही है। वहीं, दक्षिण भारतीय फिल्में विक्रम हिट लिस्ट और मेजर हिंदी दर्शकों को खींचने में अधिक सफल नहीं रही हैं। इसके बावजूद सम्राट पृथ्वीराज का गति ना पकड़ना चिंता का विषय है।
3 जून (शुक्रवार) को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज ने 10.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म के लिए महानगरों के दर्शकों के बीच कम उत्सुकता देखी गयी। शनिवार और रविवार को मल्टीप्लेक्स के दर्शकों का साथ भी मिला और फिल्म के कलेक्शंस में बढ़ोत्तरी हुई। शनिवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ और रविवार को 16.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड में फिल्म को 39.40 करोड़ सम्राट पृथ्वीराज को मिले। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के मुताबिक, पहले सोमवार (6 जून) को फिल्म के कलेक्शंस 5 करोड़ के आस-पास रहे हैं, जो रविवार के मुकाबले 50 फीसदी से अधिक गिरे हैं।
View this post on Instagram
सम्राट पृथ्वीराज का चार दिनों का नेट कलेक्शन अब लगभग 45 करोड़ हो चुका है। हालांकि, अभी अंतिम आंकड़े आना बाकी है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म को ज्यादातर समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग दी। अक्षय कुमार ने भी टीवी शोज और मीडिया इंटरेक्शंस के जरिए फिल्म को जमकर प्रमोट किया। मगर, तमाम कोशिशों के बावजूद फिल्म उतनी शिद्दत से दर्शकों के बीच नहीं पहुंच सकी। रिलीज से पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया था, जिससे इसके ओपनिंग कलेक्शंस को बढ़ाने में काफी मदद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।