Sam Bahadur Box Office Day 3: 'एनिमल' की आंधी में 'सैम बहादुर' ने मजबूत की पकड़, तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़
Sam Bahadur Box Office Collection Day 3 विक्की कौशल बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता पिछले कई दिनों से फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शुक्रवार को सैम बहादुर थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है और रणबीर कपूर की एनिमल से मुकाबला कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur Box Office Collection day 3: बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल राज कर रही है। इस बीच सैम बहादुर भी अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्में आगे बढ़ते हुई नजर आई।
एनिमल और सैम बहादुर एक साथ, एक दिन थिएटर्स में रिलीज हुई है। हालांकि, दोनों फिल्मों का मिजाज अलग है, लेकिन फिर भी इनके बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Animal vs Sam Bahadur: 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के बीच टक्कर है तगड़ी, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी?
एनिमल से सैम बहादुर का मुकाबला
सैम बहादुर में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है। अपनी पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी एक्टर ने दमदार परफॉर्मेंस दी है। सैम बहादुर के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की।
सैम बहादुर की ओपनिंग
हालांकि, एनिमल के मुकाबले में सैम बहादुर बहुत पीछे है। सैम बहादुर ने पहले दिन देशभर के थिएटर्स में 6.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन छलांग लगाई और 9 करोड़ कमा लिए।
रविवार को किया कितना कलेक्शन
फिल्म के अब संडे कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग कलेक्शन के अनुसार बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिली। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सैम बहादुर ने रविवार को 10.30 करोड़ कमाए। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 25.55 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Sam Bahadur की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल को सपोर्ट करने पहुंचीं Katrina Kaif, ब्लैक आउटफिट में कपल की ट्विनिंग
सैम बहादुर की स्टारकास्ट
सैम बहादुर, विक्की कौशल की दूसरी बायोपिक है। फिल्म में एक्टर सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले विक्की कौशल ने फिल्म सरदार उधम के लिए वाहवाही लूटी थी। सैम बहादुर में मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू की भूमिका में सान्या मल्होत्रा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में फातिमा सना शेख भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।