Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान की बजरंगी भाईजान ने दूसरे दिन इतने करोड़ कमाये

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Mar 2018 12:07 PM (IST)

    चीन भी भावनात्मक कहानियों को तरजीह देता रहा है। सलमान खान उनके घर पहली बार आये हैं, इसलिए वो तूफानी स्टार्ट नहीं मिला है।

    चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान की बजरंगी भाईजान ने दूसरे दिन इतने करोड़ कमाये

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन थोड़ी और उछाल ली और 20 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। हालांकि दो दिनों में वो आमिर खान की फिल्मों के चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलती से भारत चली आई पाकिस्तानी स्पेशल चाइल्ड मुन्नी को उसके घर पहुंचाने वाले बजरंगी की कहानी पर बनी कबीर खान निर्देशित इस फिल्म ने चीन में 2. 25 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ 61 लाख रूपये से ओपनिंग ली और दूसरे दिन 3. 11 मिलियन डॉलर यानि 20 करोड़ 36 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। चीन के लैंटर्न फेस्टिवल के मौके पर वहां 8000 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गई बजरंगी भाईजान को दो दिनों में 5. 36 मिलियन डॉलर यानि 34 करोड़ 97 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ है। बजरंगी भाईजान , चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर सातवें नंबर पर एंटर हुई है और देखना है कि फिल्म वहां कैसा प्रदर्शन कर पाती है। इस फिल्म ने भारत में 320 करोड़ 34 लाख रूपये का लाइफ टाइम कलेक्शन हासिल किया है।

    वैसे सलमान खान चीन में आमिर को पीछे नहीं छोड़ पाए हैं। आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2. 27 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ 67 लाख रूपये का कलेक्शन किया। दंगल को दूसरे दिन 4. 69 मिलियन डॉलर यानि 30 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई हुई थी। इसी तरह आमिर खान की दूसरी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने , जिसमें वो छोटे से रोल में थे , पहले दिन चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 6. 79 मिलियन डॉलर यानि 43 करोड़ 35 लाख रूपये और दूसरे दिन 10. 49 मिलियन डॉलर यानि 66 करोड़ 95 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा की इमोशनल बॉन्डिंग को भारत सहित दुनिया के कई देशों में पसंद किया गया है। चीन भी भावनात्मक कहानियों को तरजीह देता रहा है। सलमान खान उनके घर पहली बार आये हैं, इसलिए वो तूफानी स्टार्ट नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: SHOCKING: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2. 0 का टीज़र लीक !