Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ruslaan Advance Booking: आर यू रेडी! 'रुसलान' की एडवांस बुकिंग ओपन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:43 PM (IST)

    Ruslaan Advance Booking Open आयुष शर्मा की अगली फिल्म रुसलान का नाम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। जल्द ही एक्शन से भरपूर ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बीच रुसलान की टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई है। सलमान खान के बहनोई की इस मूवी को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    रुसलान की एडवांस बुकिंग शुरू (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aayush Sharma Ruslaan Advance Booking: सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा की मोस्ट अवेटेड मूवी रुसलान को लेकर इस समय सुर्खियां तेज हैं। एक्शन से भरपूर रुसलान को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब सिने प्रेमियों की एक्साइटमेंट और अधिक बढ़ने वाली है, क्योंकि आयुष की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है। ऐसे में अगर आप भी रुसलान को देखने के लिए बेताब हैं तो आप इस मूवी के लिए टिकटों की रिलीज से पहले बुकिंग कर सकते हैं। 

    रुसलान की एडवांस बुकिंग शुरू

    जिस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि रुसलान की एडवांस बुकिंग रिलीज से कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी जाएगी। उसी आधार पर मेकर्स की तरफ से अब एलान कर दिया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रुसलान की एडवांस बुकिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।

    उनके मुताबिक आयुष शर्मा स्टारर रुसलान फिल्म की टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ऑनलाइन ऐप बुक माय शो पर जाकर आप रुसलान के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और सिनेमाघरों में पहले ही दिन जाकर फिल्म का मजा ले सकते हैं।  बता दें कि ये फिल्म लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। 

    रुसलान के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म में आयुष शर्मा धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस करते दिख रहे हैं, जबकि मूवी की स्टोरी में कहीं न कहीं सस्पेंस छुपा हुआ है। 

    कब रिलीज होगी रुसलान

    निर्देशक करण भूटानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रुसलान की रिलीज डेट पर गौर किया जाए तो 26 अप्रैल 2024 को ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

    आयुष शर्मा के अलावा इस फिल्म में साउथ एक्टर जगपति बापू और एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा लीड रोल में दिखेंगी। बता दें कि इससे पहले आयुष बतौर कलाकार फिल्म लवरात्रि और अंतिम में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- Movies This Friday: 'रुसलान' के साथ इस शुक्रवार 'रजाकर' और 'मैं लड़ेगा', हॉलीवुड फिल्में भी ठोकेंगी ताल