RARKPK Box Office Day 12: घटा आलिया- रणवीर की फिल्म का बिजनेस, वर्क डेज में 'रॉकी और रानी' की हालत हुई पतली
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 12 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने ओपनिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी। वहीं दूसरे हफ्ते में आते- आते रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बिजनेस गिरने लगा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 12: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के हिट होने का जश्न मना रहे हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बिजनेस दूसरे हफ्ते में ही गिरने लग गया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी किया। वहीं, अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का कलेक्शन 5 करोड़ से भी नीचे पहुंच गया है।
ओपनिंग वीकेंड पर लगाई दौड़
28 जुलाई को रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने ओपनिंग डे पर 11.01 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। वहीं, दूसरे दिन ही फिल्म ने छलांग लगाई और बिजनेस बढ़कर 16.05 करोड़ पहुंच गया, जबकि पहले रविवार को कलेक्शन 18.75 करोड़ रहा। इसके साथ ही RARKPK ने ओपनिंग वीकेंड पर ही 45.90 करोड़ कमा लिए थे।
.jpeg)
दूसरे वीकेंड पर बदला पूरा गणित
अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे हफ्ते में एंट्री कर ली है। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन घटने लग गया है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार यानी 4 अगस्त को देशभर में सिर्फ 6 करोड़ की कमाई की। इसके बाद शनिवार का कलेक्शन 11.5 और रविवार को 13.5 करोड़ रहा।
लेटेस्ट कलेक्शन में आई गिरावट
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को इसके बाद वर्क डेज में थोड़ा घाटा सहना पड़ा। फिल्म ने सोमवार (7 अगस्त) को 4.30 करोड़ कमाए। अब मंगलवार (8 अगस्त) के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, RARKPK ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
फिल्म ने अब तक किया कितना बिजनेस ?
हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े है, इनमें फेरबदल संभव है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने इसके साथ ही रिलीज के 12 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 113.88 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।