TJMM Collection Day 5: 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 70 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
TJMM National Chains Collection लव रंजन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली के मौके पर रिलीज की गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीकठाक बिजनेस किया है। एक नजर डालते हैं फिल्म के मल्टीप्लेक्स कलेक्शन पर।

नई दिल्ली, जेएनएन। TJMM Collection at National Chains: साल 2022 में 'ब्रह्मास्त्र' जैसी हिट फिल्म डिलीवर करने के बाद रणबीर कपूर एक बार फिर दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए हाजिर हैं। इस साल की उनकी पहली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हो चुकी है, जिसमें वह पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आ रहे हैं। लव रंजन की इस फिल्म ने चार दिनों में ठीकठाक बिजनेस किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मल्टीप्लेक्स पर फिल्म ने क्या कमाल किया है।
फिल्म को मिला होली का फायदा
'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्में बनाने वाले लव रंजन ने इस बार 'तू झूठी मैं मक्कार' से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने की ठानी। फिल्म के टीजर, ट्रेलर, गाने को दर्शकों का ठीकठाक रिस्पांस मिला। होली के मौके पर (8 मार्च) यह फिल्म रिलीज की गई और पहले ही दिन मूवी को फेस्टिव छुट्टी का भरपूर फायदा मिला। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखी गई, लेकिन चार दिन में इसने आधा शतक तो पार कर ही लिया।
मल्टीप्लेक्स में फिल्म की कमाई
बुधवार को सॉलिड ओपनिंग के बाद रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने नेशनल चेन्स में भी एवरेज कलेक्शन किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पांच दिनों फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में 5.40 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है। उन्होंने बताया, 'नेशनल चेन्स में पांचवे दिन तक रविवार तीन बजे तक #PVR में 2.55 करोड़ #INOX में 1.80 करोड़ #Cinepolis में 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया है।' यह नेट कलेक्शन है।
उन्होंने यह #TJMM के नेशनल चेन्स में कुल कलेक्शन की जानकारी दी। ट्वीट के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने 3.93 करोड़, गुरुवार को 2.34 करोड़, शुक्रवार को 2.45 करोड़, शनिवार को 4.88 करोड़ और रविवार को 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म का कुल कलेक्शन
'तू झूठी मैं मक्कार' लगभग 95 करोड़ से बनी फिल्म है। घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बुधवार को 15.73 करोड़, गुरुवार को 10.34 करोड़, शुक्रवार को 10.52 करोड़, शनिवार को 16.57 करोड़ का कलेक्शन किया। पांच दिनों में मूवी का टोटल कलेक्शन 53.16 करोड़ हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।