Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: संजू को दो हफ़्ते में इतने करोड़

    फिल्म ने दूसरे गुरुवार को पांच करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन किया।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 14 Jul 2018 09:14 AM (IST)
    Box Office: संजू को दो हफ़्ते में इतने करोड़

    मुंबई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जीवन कितना रंगीन और बुरी आदतों से भरा था, इसकी झलक उन पर आई फिल्म संजू से दिख चुकी है। बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने दो हफ़्ते पूरे कर लिए हैं लेकिन 300 करोड़ क्लब में शामिल होने से थोड़ा सा पीछे रह रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दो हफ़्ते पूरे करने के साथ करीब 294 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने दूसरे गुरुवार को पांच करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन किया।

    संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी

    पहले पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई की

    पहले हफ़्ते में फिल्म को 202 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ

    दूसरे वीकेंड में 62 करोड़ 79 लाख रूपये का

    दूसरे हफ़्ते में संजू ने 91 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया

    हालांकि जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म दूसरा हफ़्ता पूरा होने के साथ 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन तीसरा वीकेंड शुरू होते ही बचे हुए छह करोड़ मिल जाएंगे, इसकी पूरी आशा है।

    रणबीर की संजू ने आमिर खान की धूम 3 के 284 करोड़ रूपये के कलेक्शन को तो पीछे छोड़ दिया और अब बारी इन फिल्मों की है, जिसका कलेक्शन इस प्रकार रहा है –

    पद्मावत – 301 करोड़ 50 लाख रूपये

    सुल्तान – 302 करोड़ 15 लाख रूपये

    बजरंगी भाईजान – 321 करोड़ रूपये

    फिल्म संजू ने सिर्फ 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। मेकर्स अब 400 करोड़ तक भी निगाहें लगाए हुए हैं और जिस तरह से अभी आने वाले समय में कोई बड़ी फिल्म नहीं है उससे ये उम्मीद की जा सकती है कि ये आंकड़ा छूने में बहुत मुश्किल नहीं है। संजू, एक मसाला फिल्म इसलिए भी बन पाई क्योंकि संजय दत्त की लाइफ़ में ऐसा बहुत कुछ हुआ जो फिल्मी स्क्रीनप्ले जैसा ही था। फिल्म ने रणबीर कपूर को सबसे ज़्यादा फ़ायदा पहुंचाया है। वो पहली बार 200 करोड़ क्लब में आये हैं और 300 में भी पहुंच जाएंगे। वैसे फिल्म में उनका साथ देने में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना ने भी कोई कमी नहीं रखी।

    यह भी पढ़ें: Box Office पर आज से सूरमा, पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद