Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office: हफ़्ते भर में कमाल कर गए रणबीर और उनकी ‘संजू’, देखिए Video

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jul 2018 11:36 AM (IST)

    इस ख़बर के अंदर एक वीडियो है, जिसे देखने के बाद आप जान पायेंगे कि कैसे बनी संजू और क्या कहना है रणबीर कपूर का संजय दत्त को ...देखिए ज़रूर

    Box Office: हफ़्ते भर में कमाल कर गए रणबीर और उनकी ‘संजू’, देखिए Video

    मुंबई। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने एक हफ़्ते में बॉक्स ऑफ़िस से 200 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    बुरी आदतों से भरी संजय दत्त की ज़िंदगी के पन्नों पर भले ही बदनामी के बहुत से दाग लगे हों लेकिन उन पर बनी फिल्म ने बिना किसी लाग-लपेट के बेहतरीन कलेक्शन कर ये साबित कर दिया है कि डायरेक्शन, ट्रीटमेंट और एक्टिंग भी किसी फिल्म की हीरो से कम नहीं होता है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ का एक हफ़्ता पूरा होने के साथ 202 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। गुरूवार को फिल्म ने 16 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। ये रणबीर कपूर की फिल्मी लाइफ़ का पहला 200 करोड़ रूपये का कलेक्शन है। संजू ने अब तक इस तरह से परफॉर्म किया है –

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार - 34.75 करोड़ रूपये

    शनिवार 38.60 करोड़ रूपये

    रविवार 46.71 करोड़ रूपये

    सोमवार 25.35 करोड़ रूपये

    मंगलवार 22.10 करोड़ रूपये

    बुधवार 18.90 करोड़ रूपये

    गुरुवार 16.10 करोड़ रूपये

    इस वीडियो में बहुत ही बातें हैं संजू के बारे में - 

    ये राजकुमार हिरानी के लिए भी सुखद समाचार है l संजू ने 3 इडियट्स के 202 करोड़ 50 लाख रूपये के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है l

    रणबीर कपूर की संजू बिना किसी त्यौहार पर रिलीज़ हुई और सात दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैl सलमान खान की सुल्तान ने ईद पर आ कर एक हफ़्ते में 208 करोड़ 82 लाख रूपये कमाये थेl

    सलमान खान की ही टाइगर जिंदा है ने क्रिसमस पर रिलीज़ हो कर 206 करोड़ चार लाख रूपये का कलेक्शन किया l रणबीर कपूर की ये फिल्म अब 300 करोड़ क्लब की तरफ़ बढ़ेगी l माना रहा है कि दूसरे हफ़्ते या तीसरे वीकेंड तक ऐसा हो जाएगाl अब तक इस क्लब में छह फिल्में शामिल हो चुकीं हैं l

    सलमान खान तीन बार, टाइगर ज़िंदा है, बजरंगी भाईजान और सुल्तान के जरिये 300 करोड़ हासिल कर चुके हैंl आमिर खान की दंगल और पीके ने भी 100 करोड़ कमाये हैं और संजय लीला भंसाली की पद्मावत भी 300 करोड़ क्रॉस कर चुकी हैl

    रणबीर कपूर के लिए संजू सोने पर सुहागा जैसी रही l पहले तो फिल्म ने रणबीर कपूर के कमजोर हो रहे करियर को उठाने में मदद की और फिर उन्हें पहली बार 200 करोड़ के क्लब में भी पहुंचा दियाl इसे पहले ये जवानी है दिवानी ने एक हफ़्ते में 107.61 करोड़, ऐ दिल है मुश्किल ने 80.19 करोड़ और बर्फी ने 58.60 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया हैl

    संजू ने सात दिनों में 200 करोड़ हासिल कर सलमान खान के टाइगर ज़िंदा है कि बराबरी कर ली है। बाहुबली 2 ने ये काम छह दिनों में कर लिया था। फिल्म संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी और पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई कर ली थी l रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना स्टारर इस फिल्म ने अब तक कमाई के सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले हैं l बिना किसी पर्व या स्पेशल डे पर रिलीज़ हुए बिना संजू ने जिस तरह की कमाई की है, वो साफ़ जताता है कि दर्शकों ने संजय दत्त के जीवन में दिलचस्पी दिखाई और रणबीर कपूर की एक्टिंग बेहद पसंद की l

    माना जा रहा है कि संजू अपने दूसरे वीकेंड में 70 से 80 करोड़ तक हासिल कर लेगी और 350 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन भी अब इसके लिए असंभव नहीं लगता l अभी कोई भी ऐसी बड़ी फिल्म नहीं है जो संजू के इस ड्रीम रन को रोक सके l जाह्नवी कपूर की धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ है लेकिन संजू को इससे कोई बड़ा ख़तरा नहीं दिखाई देता lकरीब दो घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर अच्छे- बुरे दौर को दिखाया गया है । संजू करीब 40 करोड़ रूपये में बनी l भारत में 4000 और करीब 65 देशों में 1300 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गई l

    यह भी पढ़ें: Box Office: रणबीर कपूर रचेंगे बड़ा इतिहास, संजू की कमाई से होगा ये कारनामा