Ram Setu Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की राम सेतु का हुआ बुरा हाल, 4 दिन में कमाए सिर्फ इतने रुपये
Ram Setu Box Office Collection Day 4 राम सेतु अक्षय कुमार की इस साल की चौथी फिल्म है। इससे पहले साल की शुरुआत में बच्चन पांडे फिर सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन सिनेमाघरों में रिलीज होकर फ्लॉप भी हो चुके हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Setu Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन ही 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेने के बाद 'राम सेतु' कमाई के मामले में लगातार डाउन जा रही है। फिल्म ने चौथे दिन भी कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। शुक्रवार को 'राम सेतु' के बिजनेस में 25 प्रतिशत की गिरावट आई, जो इस बजट और स्टार कास्ट की फिल्म के लिए लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।
मुश्किल में राम सेतु
पहले दिन राम सेतु 15.25 करोड़ पर खुली थी, फिल्म ने सिर्फ हिन्दी बेल्ट में 15.1 करोड़ का बिजनेस किया था। साउथ में इस फिल्म की परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छी नजर नहीं आ रही है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई घट कर 11.4 करोड़ पहुंच गई। इसके बाद तीसरे दिन भी राम सेतु की हालत में कुछ खास सुधार नहीं आया और इसने मात्र 8.75 करोड़ कमाए।
4 दिन में कमाए सिर्फ इतने करोड़
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को 6.50 से 7 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है (ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें फेरबदल संभव है)। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पहुंचती है 42 करोड़ के करीब। देशभर में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई राम सेतु के लिए 4 दिन में 45 करोड़ भी ना कमा पाना परेशानी का सबब है।
दिवाली का भी नहीं मिला फायदा
दिवाली वीकेंड को देखते हुए राम सेतु के लिए ये आंकड़े बेहद कम हैं। इसका एक कारण ये भी है कि फिल्म को मेट्रो दर्शकों का साथ नहीं मिल रहा है। इस ने आज तक जो कुछ भी कमाया है वह दिवाली की छुट्टियों और दूसरे शहर के दर्शकों के दम पर है। जैसे-जैसे हॉलिडे फैक्टर कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
शनिवार को है असली परीक्षा
अब सारी उम्मीदें शनिवार और रविवार पर टिकी हैं। अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 6 दिनों में 58 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। फिलहाल तो ये फिल्म 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार करने में स्ट्रगल कर रही है ऐसे में 100 करोड़ तो किसी हाल में पार नहीं कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।