Ram Setu Weekend Collection: दूसरे इतवार राम सेतु की हालत रही खस्ता, वीकेंड पर पार किया 70 करोड़ का आंकड़ा
Ram Setu Box Office Collection Day 13 अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म अभी तक अपनी लागत निकाल पाने से कोसों दूर है।

नई दिल्ली, जेएनएन। दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। ठीक-ठाक ओपनिंग करने वाली राम सेतु रेस में लगातार पिछड़ रही है। अब तो हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो राम सेतु ने कुछ बेहतर परफॉर्म किया है, लेकिन लागत वसूल पाने से अभी भी कोसो दूर है।
दूसरे वीकेंड में पार किया 70 करोंड़ का आंकड़ा
25 अक्टूबर को रिलीज हुई राम सेतु ने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद से फिल्म का कलेक्शन गिरता जा रहा है। यहां तक कि अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की फिल्म होने के बावजूद राम सेतु को 60 करोड़ आंकड़ा का पार करने में आठ दिन लग गए। राम सेतु के दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन कुछ बेहतर हुआ और इसके साथ ही राम सेतु 70 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई।
रविवार को कमाए इतने करोड़
राम सेतु, बॉक्स ऑफिस टिके रहने पूरी कोशिश कर रही है। फिल्म के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो राम सेतु ने शनिवार को 1.75 करोड़ कमाए थे। वहीं, रविवार को फिल्म के कलेक्शन में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, राम सेतु ने 13वें दिन यानी रविवार को देशभर के सिनेमाघरों में 1.80 करोड़ कमाए। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 70.3 करोड़ पहुंच गई है और फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में 70 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई है। रास सेतु का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,
पहला दिन- 15.25 करोड़
दूसरा दिन- 11.40 करोड़
तीसरा दिन- 8.75 करोड़
चौथा दिन- 6.05 करोड़
पांचवां दिन- 7.30 करोड़
छठवां दिन- 7.25 करोड़
सातवां दिन- 2.70 करोड़
आठवां दिन- 2.85 करोड़
नौवां दिन- 2.35 करोड़
दसवां दिन- 2.1 करोड़
ग्यारहवां दिन- 1 करोड़
बारहवां दिन- 1.45 करोड़
तेरहवां दिन- 1.80 करोड़ 8.7
कुल कमाई~ 70.3 करोड़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।