Coolie: 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कूली का कब्जा, इस वजह से मस्ट वॉच निकली Rajinikanth की फिल्म
Coolie Five Reason साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर फिल्म कूली मौजूदा समय में सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। अपनी शानदार कहानी के दम पर कूली ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन 5 कारणों से कूली सफलता के मुकाम पर पहुंच गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर को जहन में रखते हुए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म कूली को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिलहाल ये मूवी ऑडियंस का पहली पसंद बनी हुई है। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर कूली की धमाकेदार कमाई देखने को मिली है।
इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन से 5 कारण हैं, जिनकी वजह से कूली सफलता की ऊंचाइयां छू रही है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
फिल्म की शानदार कहानी
कूली की असफलता का सबसे बड़ा राज उसकी कहानी है। 2 घंटे 50 मिनट की इस मूवी का स्क्रीनप्ले फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज और चंद्रु अन्बझगन को जोड़ी ने मिलकर लिखा है। कंटेंट की नब्ज को समझते हुए इन्होंने कूली की कहानी को शानदार तरीके से पेश किया है। कहानी और किरदार में समानता रखना और सीन दर सीन के हिसाब से ट्विस्ट एंड टर्न्स ने इसे खास बनाया है।

फोटो क्रेडिट- एक्स
भरपूर है थ्रिल और सस्पेंस
साउथ सिनेमा की फिल्मों की पहली प्राथमिकता थ्रिल और सस्पेंस होता है, जोकि आपको रजनीकांत स्टारर कूली में बड़ी आसानी से देखने को मिलेगा। फिल्म का पहला हाफ भी काफी बेहतरीन है और दूसरे हाफ में किरदार के अतीत पन्ने खुलते हैं, जो रोमांच को दोगुना कर देते हैं। इसका सार ऐसा है, जिसके चलते आप कूली से एक पल के लिए भी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
(2).jpg)
फोटो क्रेडिट- एक्स
कैमियो का सही यूज
अक्सर देखा जाता है कि फिल्मों में सेलेब्स के कैमियो को ओवर हाइप करके प्रेजेंट किया जाता है। लेकिन कूली के मामले में ऐसा नहीं है। लोकेश कनगराज ने इस मामले को थोड़ा बेसिक रखते हुए कहान के आधार पर कैमियो पेश किया है। फिल्म के क्लाईमैक्स सीन्स से पहले एक्टर उपेंद्र राव की एंट्री होती है और अंत में दाहा के रोल में आमिर खान का कमाल दिखता है। जिस ढ़ंग से इन्हें स्क्रीन पर उतारा गया है, वह तारीफ-ए-काबिल है।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- एक्स
अनिरुद्ध ने फिर जीता दिल
मौजूदा समय में साउथ सिनेमा के सबसे पहले म्यूजिक डायरेक्टर के बारे में बात की जाए तो उसमें अनिरुद्ध रविचंदर का नाम जरूर शामिल होगा। जवान से लेकर जेलर तक अपनी धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर करने वाले अनिरुद्ध ने कूली में कमाल का संगीत और बीजीएम (BGM) का प्रयोग किया है, जो आपके कानों में चुभेगा नहीं, बल्कि फिल्म के चार्म को एंटरटेनिंग बनाता है।
(1).jpg)
फोटो क्रेडिट- सन टीवी
कलाकारों का काम असरदार
बॉक्स ऑफिस पर कूली रिलीज के 4 दिन के भीतर 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 400 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसका सबसे अधिक श्रेय कूली की कास्ट के शानदार काम को जाता है। रजीनकांत, सत्यराज, नागार्जुन, सोबिन शाहिर, रचिता राम और श्रुति हासन जैसे सभी कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। खासतौर पर दयाल की भूमिका में सोबिन शाहिर ने अपने दमदार अभिनय से पूरी मूवी को बांधे रखा है। बाकी रजनी सर का स्टाइल इसकी यूएसपी रहा है।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।