Raid 2 Collection Day 36: अंतिम पड़ाव पर भी नहीं थम रहे अजय देवगन! रेड 2 से 36वें दिन की शॉकिंग कमाई
रेड 2 फिल्म चर्चा में बनी हुई है। अजय देवगन स्टारर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ ही फिल्म का नाम इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। 36वें दिन भी मूवी को (Raid 2 Collection Day 36) दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। आइए जानते हैं कि मूवी 200 करोड़ क्लब से कितनी दूर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया है। सिनेमा लवर्स के बीच इस मूवी का जिक्र खूब चल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। खास बात है कि यह रेड फिल्म का सीक्वल है और पहले पार्ट की सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
रेड 2 फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता मिल रही है। अजय देवगन ने दमदार एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वह हर तरह के किरदार की जरूर को बखूबी निभाना जानते हैं। इसके अलावा, रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने भी अपने काम से लोगों को इंप्रेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है और इसके कारण फिल्म का नाम इस साल की बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया है।
रेड 2 के 36वें दिन का कलेक्शन
अजय देवगन स्टारर रेड ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया। बेहतर शुरुआत का फायदा फिल्म का पूरे सप्ताह मिला और वीक 1 में मूवी ने कुल 95.75 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही, फिल्म का नाम बेहद जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी जोड़ा गया। वहीं, दूसरे सप्ताह मूवी ने 40.6 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में रेड 2 की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी फिल्म ने 20.5 करोड़ आसानी से कमा लिए। चौथे सप्ताह में मूवी की कमाई का आंकड़ा 8.25 करोड़ तक पहुंच गया। पांचवे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Day 35: हाउसफुल 5 की रिलीज से पहले रेड 2 ने पलटा गेम! वीक डे में की शॉकिंग कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 36वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 30 लाख (Raid 2 Collection Day 36) कमा लिए हैं। संभावना है कि इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव हो सकता है। अंतिम पड़ाव में भी फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है। देखना दिलचस्प होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 के रिलीज होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं।
200 करोड़ से कितनी दूर है फिल्म?
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने 100 करोड़ क्लब में काफी जल्द जगह बना ली थी, लेकिन 200 करोड़ में शामिल होना अभी फिल्म के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। फिल्म ने भारत में 36 दिनों के अंदर 170.25 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में फिल्म को 2 से 3 सप्ताह का समय और लग सकता है, लेकिन इतने दिन शायद फिल्म बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।