Raid 2 Collection Day 16: तीसरे हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों को चट कर गई 'रेड 2', अब टॉम क्रूज की मूवी से होगी टक्कर
Raid 2 Box Office Collection Day 16 अजय देवगन की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने तीसरा हफ्ता पूरा कर लिया है और अभी भी झुकने को तैयार नहीं है। फिल्म अब आने वाले हफ्ते में सीधे हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल- द फ़ाइनल रेकनिंग को टक्कर देती नजर आएगी। इसके लीड एक्टर टॉम क्रूज हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन(Ajay Devgn) की लेटेस्ट एक्शन फिल्म रेड 2 (Raid 2) दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब हुई है। यहीं वजह है कि बीते दो हफ्तों से फिल्म कलेक्शन के मामले में धड़ाधड़ कमाई कर रही है।
साल 2018 में आया था फिल्म का पहला पार्ट
ये फिल्म रेड का पहला पार्ट साल 2018 में आया था जिसमें अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि पार्ट 2 में इलियाना को वाणी कपूर से रिप्लेस कर दिया गया। फिल्म की कहानी साल 1980 के दशक में आयकर विभाग द्वारा एक बिजनेसमैन के घर पर की गई छापेमारी की कहानी है। रेड सच्ची कहानी पर आधारित थी। इसे 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन ने मारी रेड! 15वें दिन अचानक बदला कमाई का गणित
फिल्म ने सिनेमाघर में पूरा किया तीसरा हफ्ता
रेड की तरह रेड-2' की कहानी भी ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है। अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगता है इसलिए उनका ट्रांसफर हो जाता है। फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया था।
कितना रहा 16वें दिन का कलेक्शन?
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। पहले हफ्ते का कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपये रहा। दूसर हफ्ते में फिल्म ने 40.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब उसी स्पीड के साथ तीसरे हफ्ते की ओर बढ़ गई है। तीसरे हफ्ते के पहले दिन पहले शुक्रवार को फिल्म की कमाई अच्छी रही। 16वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.4 करोड़ रुपये रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 138.75 करोड़ रुपये हुआ।
इस फिल्म से होगी टक्कर
इसके अलावा फिल्म में रितेश देशमुख ने खलनायक का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका और अजय देवगन का किरदार आमने-सामने था। सौरभ शुक्ला ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है। शानदार प्रदर्शन के आधार पर, रेड 2 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हाल ही में रिलीज हुई इस फ़िल्म की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि मिशन: इम्पॉसिबल- द फ़ाइनल रेकनिंग के सिनेमाघरों में आने के बाद यह कितनी अच्छी तरह टिक पाती है। टॉम क्रूज़ स्टारर यह फ़िल्म 17 मई, 2025 यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।