Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Collection Day 10: रेड 2 का जादू बरकरार, दसवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया तख्तापलट

    Updated: Sat, 10 May 2025 09:27 PM (IST)

    Raid 2 Box Office Collection Day 10 अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। 10वें दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया। वीकडे पर मामूली गिरावट के बाद फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ ली है।

    Hero Image
    कितना रहा फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 (Raid 2) बुधवार को काफी गिरावट का सामना करने के बाद वापस पटरी पर आ गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, फिल्म ने अपने 7वें दिन उम्मीद से ज़्यादा गिरावट दर्ज की, लेकिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बीच, 9वें दिन, यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आराम से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के शो में देखी गई अच्छी आक्यूपेंसी

    बॉलीवुड में इस हफ्ते कोई नई रिलीज न होने के बाद, रेड सीक्वल ने अपने दूसरे हफ़्ते में हिंदी पट्टी में शो/स्क्रीन का प्रभावशाली हिस्सा बनाए रखा। इससे फिल्म को कम ऑक्यूपेंसी के बावजूद अच्छे अंक हासिल करने में मदद मिली। सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी सिर्फ़ 5 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई। शाम के शो में यह 11 प्रतिशत पर स्थिर रही, जबकि रात के शो में यह 20 प्रतिशत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 9: दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही रेड 2 को लगे पंख, Bholaa को पीछे छोड़कर बॉस बने Ajay Devgn

    पिछले कुछ हफ्तों में दिखी थी गिरावट

    यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि रेड 2 को नुकसान हो रहा है। दर्शक भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते सिनेमाघरों में जाने से कतरा रहे हैं। फिर भी, सिनेमाघरों में कोई प्रतिस्पर्धा न होने के कारण इसे फायदा हो रहा है। दूसरे शुक्रवार को 12 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी के साथ, फिल्म 5.01 करोड़ कमाने में सफल रही। यह गुरुवार के 5.33 करोड़ की तुलना में सिर्फ 6 प्रतिशत की गिरावट है।

    कितना रहा 10वें दिन का कलेक्शन?

    वहीं शनिवार को 10वें दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने 5.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 106.36 करोड़ रुपये पहुंच गया। फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है।

    100 करोड़ में शामिल अजय देवगन की फिल्में

    फिल्म में वाणी कपूर को अजय देवगन की पत्नी के किरदार में देखा गया। मूवी में अजय देवगन ने आयकर विभाग के एक सिद्धांतवादी और ईमानदार डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है। क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' थिएटर्स में 1 मई, 2025 को रिलीज हुई है।जय देवगन की 100 करोड़ क्लब की फिल्मों की बात करें तो इसमें गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार, सिंघम रिटर्न्स, शिवाय, रेड, टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, शैतान और रेड 2 शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Worldwide Collection Day 9: विदेशी बाजारों में अजय देवगन का दम, 9वें दिन कमाई ने रचा कीर्तिमान